‘अब कोई मुझे सीरियस एक्टर नहीं समझेगा’, अपना ही वीडियो देख परेशान हुईं शबाना आजमी, दंग रह गए फैंस
Shabana Azmi Share Dance Video: शबाना आजमी की पहचान हिंदी सिनेमा में एक गंभीर किरदार निभाने वाली अदाकारा की रही है। असल जिंदगी में भी वह अपनी बेबाकी, मुखर बातों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में इस दिग्गज ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें इनकी सीरियस इमेज नहीं बल्कि हटकर अंदाज नजर आया।
विस्तार
शबाना आजमी इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। वह घर में होने वाली पार्टीं, फंक्शन या खास मौकों की तस्वीरें, वीडियो फैंस के साथ साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने साल 2018 का एक पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें वह अलग ही अंदाज में नजर आईं। फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स भी उनका यह अंदाज देखकर हैरान हुए।
शबाना ने क्यों कहा कि सीरियस एक्टर की इमेज खत्म हो गई
एक वीडियो शबाना ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया। इसमें वह ‘आजा आजा तू है प्यार मेरा’ गाने पर डांस कर रही हैं। हाथ में फूलदान उठाए, वह डांस कर रही हैं। आसपास कई करीबी मौजूद हैं, जो उनका साथ दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करके शबाना को लगता है कि अब कोई उनको सीरियस एक्टर नहीं समझेगा। इस वीडियो के साथ शबाना आजमी ने कैप्शन लिखा, ‘ये वीडियो मेरे फोन पर अचानक आ गया। ये साल 2018 के मेरे जन्मदिन की याद दिलाता है। एक सीरियस एक्ट्रेस के तौर पर मेरी रेपुटेशन खत्म हो गई।’ आगे उन्होंने हंसने वाला इमोजी बनाया है।
सेलेब्स और फैंस ने दिए रिएक्शन
शबाना आजमी की डांस परफॉर्म देखकर फेैंस के अलावा कई एक्ट्रेसेस ने भी रिएक्शन दिए हैं। उर्मिला मातोंडकर ने शबाना को डांसिंग दीवा लिखा। अदिति राव हैदरी ने हार्ट इमाेजी शेयर किया। फैंन ने भी शबाना आजमी के डांस, उनके चुलबुले अंदाज को पसंद किया और खूब प्यार दिया।

शबाना आजमी का करियर फ्रंट
साल 2023 में शबाना आजमी फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' और 'घुमर' जैसी फिल्मों में दिखीं। इस साल वह फिल्म 'लाहैर 1947' में नजर आएंगी। 75 की हो चुकीं शबाना अब भी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा रही हैं।