Shabana Azmi: शबाना आजमी ने 'हम पांच' के सेट की अपनी पंसदीदा तस्वीर की शेयर, लिखा- 'मेरी मां शौकत ने दुआ...'
Boney Kapoor Film Hum Paanch: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर एक बेहद ही खास तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। आइए जानते हैं उनकी इस तस्वीर के पीछे क्या कहानी है।
विस्तार
शबाना आजमी ने आज इंस्टाग्राम पर अपने भाई बाबा आजमी के साथ अपनी सबसे पसंदीदा तस्वीर शेयर की है। उनकी यह तस्वीर फिल्म 'हम पांच' की शूटिंग के दौरान की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ शबाना ने कैप्शन में लिखा, 'यह मेरे भाई बाबा आजमी के साथ बोनी कपूर की फिल्म 'हम पांच' के सेट पर ली गई थी। यह मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है, जिसका निर्देशन बापू ने किया था। बाबा ने ऑपरेटिव कैमरामैन के रूप में अपना करियर शुरू ही किया था और मैं मुख्य महिला किरदार निभा रही थी। जब मेरी मां शौकत कैफी सेट पर आईं और लगातार प्रार्थना करती रहीं कि हम दोनों में से कोई भी ऐसी गलती न करे जिसके लिए रीटेक की जरूरत पड़े। माताओं'
शबाना आजमी 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आई थीं। यह एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें वह पांच महिलाओं के एक समूह का हिस्सा हैं, जो एक डब्बा डिलीवरी सेवा चलाती हैं, लेकिन गलती से ड्रग कार्टेल की दुनिया में आ जाती हैं। यह सीरीज 28 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन राणे ने शुरू की फिल्म 'सिला' की शूटिंग, सेट से शेयर की मुहूर्त की तस्वीरें