{"_id":"6853da3a79b0146ee50fe2b0","slug":"shabana-azmi-shares-deepa-mehta-nandita-das-photo-says-the-fire-trio-farhan-akhtar-changed-the-ending-2025-06-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shabana Azmi: शबाना ने शेयर की नंदिता दास और दीपा मेहता के साथ खास तस्वीर, फिल्म 'फायर' की तिकड़ी को किया याद","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shabana Azmi: शबाना ने शेयर की नंदिता दास और दीपा मेहता के साथ खास तस्वीर, फिल्म 'फायर' की तिकड़ी को किया याद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 19 Jun 2025 03:07 PM IST
सार
The Fire Trio: शबाना आजमी ने आज सोशल मीडिया पर 25 साल बाद फिल्म 'फायर' की तिकड़ी की खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें खुद शबाना के अलावा दीपा मेहता और नंदिता दास मौजूद दिखीं। उ्नहोंने इस बात का खुलासा भी किया की कैसे फरहान ने फिल्म का क्लाइमेक्स बदला था।
विज्ञापन
शबाना आजमी-नंदिता दास और दीपा मेहता
- फोटो : इंस्टाग्राम@azmishabana18
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने आज सोशल मीडिया पर अपनी, नंदिता दास और दीपा मेहता की एक खास तस्वीर शेयर कीं है। उन्होंने फिल्म 'फायर' के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। साथ ही उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठाया की कैसे फरहान अख्तर के कहने पर आखिर में फिल्म का क्लाइमेक्स बदला गया था।
Trending Videos
शबाना का फायर को लेकर खास पोस्ट
शबाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी, नंदिता दास और दीपा मेहता की एक खास तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'फायर तिकड़ी! 25 साल बाद.. यह फिल्म पूरी दुनिया में संदर्भ बिंदु बनी हुई है। बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका अंत अलग था। यह युवा था फरहान अख्तर, जिन्होंने सलाह दी कि अंत को बदला जाना चाहिए, जो कि अंत में रखा गया है।'
शबाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी, नंदिता दास और दीपा मेहता की एक खास तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'फायर तिकड़ी! 25 साल बाद.. यह फिल्म पूरी दुनिया में संदर्भ बिंदु बनी हुई है। बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका अंत अलग था। यह युवा था फरहान अख्तर, जिन्होंने सलाह दी कि अंत को बदला जाना चाहिए, जो कि अंत में रखा गया है।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
अंग्रेजी में क्यों रखे गए फिल्म 'फायर' के संवाद
शबाना आजमी ने आगे लिखा, 'इसे मूल रूप से हिंदी में शूट किया जाना था, लेकिन संवाद सही नहीं लगे। इसलिए शूटिंग से 2 दिन पहले दीपा मेहता ने मूल अंग्रेजी को ही रखने का फैसला किया, जिसे निर्माता बॉबी बेदी ने बहुत पसंद किया। भगवान का शुक्र है कि अभिनेता द्विभाषी थे और चुनौती का सामना कर सके।'
शबाना आजमी ने आगे लिखा, 'इसे मूल रूप से हिंदी में शूट किया जाना था, लेकिन संवाद सही नहीं लगे। इसलिए शूटिंग से 2 दिन पहले दीपा मेहता ने मूल अंग्रेजी को ही रखने का फैसला किया, जिसे निर्माता बॉबी बेदी ने बहुत पसंद किया। भगवान का शुक्र है कि अभिनेता द्विभाषी थे और चुनौती का सामना कर सके।'
फिल्म फायर
दीपा मेहता द्वारा निर्देशित, 'फायर' में नंदिता दास, शबाना आजमी, जावेद जाफरी, विनय पाठक और कुलभूषण खरबंदा ने अभिनय किया। 'फायर', जिसमें दो महिलाओं की कहानी बताई गई है, जो एक पितृसत्तात्मक घराने के दायरे में इच्छा और स्वतंत्रता की तलाश में हैं।
दीपा मेहता द्वारा निर्देशित, 'फायर' में नंदिता दास, शबाना आजमी, जावेद जाफरी, विनय पाठक और कुलभूषण खरबंदा ने अभिनय किया। 'फायर', जिसमें दो महिलाओं की कहानी बताई गई है, जो एक पितृसत्तात्मक घराने के दायरे में इच्छा और स्वतंत्रता की तलाश में हैं।