Shabana Azmi: शबाना आजमी ने शेयर की जावेद अख्तर संग वेकेशन की खास तस्वीरें, बोनी कपूर भी दिखे साथ
Shabana Azmi Vacation: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी इन दिनों वेकेशन पर हैं। आज उन्होंने वेकेशन से एक नहीं बल्कि दो मजेदार पोस्ट शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।
विस्तार
शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर आज दो पोस्ट शेयर की हैं। पहली पोस्ट फुकेट जाते वक्त रास्ते के एक कैफे की है। इस तस्वीर में शबाना आजमी, जावेद अख्तर, बोनी कपूर संग कई नामचीन हस्तियां नजर आ रही हैं। इस खास तस्वीर के साथ शबाना ने कैप्शन में लिखा, 'फुकेट के रास्ते में एक सड़क किनारे कैफे में। मैं ही एक मात्र व्यक्ति हूं, जो जावेद और बोनी कपूर को वहां रुकने के लिए मना सकता हूं!।' शबाना की इस पोस्ट पर बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा, 'जावेद अंकल बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे हैं।' वहीं शबाना के कई फैंस ने लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बनाए हैं।
शबाना आजमी ने थोड़ी देर में ही एक दूसरी पोस्टर शेयर की है, जिसमें बोनी कपूर, जावेद अख्तर और भी कई हस्तियां नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ शबाना ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मुझे इस फोटो से बाहर क्यों रखा गया है! थाईलैंड में नारियल पानी अवास्तविक है।' शबाना की इस पोस्ट पर सुतापा सिकंदर ने कमेंट में लिखा, 'क्योंकि आप इस अद्भुत मालिश के लिए गए थीं।'
यह भी पढ़ें: Ramayana: रणबीर कपूर से लेकर यश तक, नितेश तिवारी की 'रामायण' की पूरी स्टार कास्ट, कौन निभाएगा किसका किरदार