सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Shah Rukh Khan Replied To Birthday Wishes Sent By Bollywood Celebs Like Kajol Akshay Kumar

जन्मदिन पर शाहरुख ने मानी काजोल की यह खास सलाह, योगी बाबू समेत कई कलाकारों को दिए मजेदार जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 04 Nov 2025 08:39 PM IST
सार

Shah Rukh Khan Replied To Birthday Wishes: 2 नवंबर को शाहरुख खान के अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस दिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बर्थ डे विशेज सोशल मीडिया के जरिए भेजी। आज मंगलवार को शाहरुख ने जन्मदिन पर मिली लगभग सभ विशेज का जवाब दिया। कुछ जवाब तो बहुत मजेदार रहे।

विज्ञापन
Shah Rukh Khan Replied To Birthday Wishes Sent By Bollywood Celebs Like Kajol Akshay Kumar
शाहरुख खान, काजोल, टाइगर श्रॉफ - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंगलवार को शाहरुख खान ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर काजोल, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, शिल्पा के अलावा कई सेलेब्स को बर्थ डे विशेज देने के लिए शुक्रिया कहा। किंग खान ने कुछ सेलेब्स की बर्थ डे विशेज का रिप्लाई बड़े ही मजेदार ढंग से दिया। साथ ही काजोल को रिप्लाई देते हुए शाहरुख ने बताया कि उन्होंने एक्ट्र्रेस की दी गई सलाह को जन्मदिन पर फॉलो किया है। जानिए, शाहरुख खान ने कैसे-कैसे जवाब सेलेब्स को दिए हैं। 

Trending Videos


काजोल की कौन सी सलाह मानी
काजोल को अपने बर्थ डे विश का रिप्लाई देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘तुम्हारी सलाह मानी, मैं कैंडल्स को गिनता नही हूं। अब तो मैंने केक पर कैंडल लगाना ही बंद कर दिया है। लव यू।’ दरअसल, काजोल ने जन्मदिन पर किंग खान को यही सलाह दी थी कि केक पर लगी कैंडल्स ना गिने। शाहरुख ने कई और सेलेब्स को भी मजेदार जवाब बर्थ डे विशेज वाली पोस्ट पर दिए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 


योगी बाबू से लेकर टाइगर श्रॉफ तक को दिए रिप्लाई
शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में नजर आए एक्टर योगी बाबू ने भी शाहरुख को जन्मदिन पर विश किया था। इसके जवाब में शाहरुख खान ने रिप्लाई दिया, 'थैंक्यू यू, डियर योगी बाबू। मैं आपको काफी मिस करता हूं।' आगे किंग खान ने टाइगर श्रॉफ और शिल्पा शेट्टी के अलावा कई सेलेब्स को बर्थ डे विश का रिप्लाई दिया। शिल्पा के साथ की गई फिल्म 'बाजीगर' का जिक्र किया, वहीं टाइगर श्रॉफ को जूनियर भिडू कहा। इसके अलावा टाइगर को रिप्लाई देते हुए किंग खान ने कहा कि वह जिम और डांस क्लास जाएंगे, इसके बाद टाइगर का अप्रूवल लेंगे।

 


   

 

ये खबर भी पढ़ें: ‘किंग’ में दीपिका से रोमांस करेंगे शाहरुख, फिल्म को लेकर एसआरके बोले- ‘आप इसकी आलोचना कर सकते हैं’ 

बॉलीवुड से लेकर साउथ के दिग्गज कलाकारों को कहा शुक्रिया
शाहरुख खान ने कमल हासन को रिप्लाई करते हुए बताया कि उनसे बहुत कुछ सीखा है। अक्षय कुमार, सोनू सूद, गुलशन ग्रोवर, अनुपम खेर के अलावा भी कई सेलेब्स को शाहरुख ने बर्थ डे विशेज के लिए शुक्रिया कहा। सभी को दिल छू जाने वाली बातें लिखीं।

 


 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed