{"_id":"6253b91b8fca020ef7148ce5","slug":"shahid-kapoor-movie-jersey-to-release-on-22-april-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jersey Release Date: 'केजीएफ 2' और 'बीस्ट' के बीच फंसे शाहिद कपूर ने छोड़ा मुकाबला, अब इस दिन रिलीज होगी साउथ की रीमेक फिल्म 'जर्सी'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jersey Release Date: 'केजीएफ 2' और 'बीस्ट' के बीच फंसे शाहिद कपूर ने छोड़ा मुकाबला, अब इस दिन रिलीज होगी साउथ की रीमेक फिल्म 'जर्सी'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 11 Apr 2022 11:15 AM IST
सार
जर्सी का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गौतम तिन्ननुरी द्वारा किया गया है। अब यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
विज्ञापन
KGF Chapter 2 Vs Beast Vs Jersey
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
विस्तार
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी (Jersey Release Postpone) की रिलीज डेट एक बार फ़िर से टल गई है। अब यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
Trending Videos
फिर बदली जर्सी की रिलीज डेट
फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करते हुए मेकर्स ने बयान जारी किया है। फिल्म निर्माता अमन गिल ने कहा, "एक टीम के रूप में, हमने 'जर्सी' में अपना खून-पसीना और आंसू बहाए हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि ये फिल्म आप सभी तक पहुंचे। जर्सी अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
केजीएफ 2 और बीस्ट से होने वाली थी टक्कर
'जर्सी' (Jersey) इस महीने 14 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसी दिन यश और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' और विजय स्टारर 'बीस्ट' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला था शायद इसलिए जर्सी के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है।
मालूम हो कि 'जर्सी' तेलुगू की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 36 साल के एक शख्स पर आधारित है, जिसका छह साल का बेटा है। वह फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करता है, क्योंकि उसे सिर्फ वही काम आता है।
अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, अमन गिल, दिल राजू और एस नागा वामसी द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।