{"_id":"620220e736557b5456513c08","slug":"shakti-kapoor-net-worth-know-everything-about-him","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shakti Kapoor: शक्ति कपूर के पास है 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, स्पोर्ट्स कारों का रहा है जबरदस्त शौक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shakti Kapoor: शक्ति कपूर के पास है 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, स्पोर्ट्स कारों का रहा है जबरदस्त शौक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Tue, 08 Feb 2022 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार
एक्टर शक्ति कपूर 70 साल के हैं और उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। विलेन की भूमिका में जान डालने वाले शक्ति कपूर दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में पैदा हुए और उसके बाद माया नगरी की ओर एक्टिंग में करियर बनाने के लिए गये।

शक्ति कपूर, शिवांगी कोल्हापुरे
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक्टर शक्ति कपूर 70 साल के हैं और उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। विलेन की भूमिका में जान डालने वाले शक्ति कपूर दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में पैदा हुए और उसके बाद माया नगरी की ओर एक्टिंग में करियर बनाने के लिए गये। स्पोर्ट्स कारों के शौकीन शक्ति कपूर इंडस्ट्री में खलनायक की भूमिका निभाने और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। कादर खान के साथ उनकी जोड़ी 80 और 90 के दशक में लोकप्रिय रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शक्ति कपूर की कुल संपत्ति 36.5 करोड़ है। वह अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मुंबई में रहते हैं। किसी जमाने में उनके पिता दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक दर्जी की दुकान चलाते थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1975 से की और 80 और 90 के दशक की फिल्मों में शक्ति कपूर का किरदार चाहे विलेन का हो या फिर कॉमेडी का, बेहद मशहूर हुआ। वह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का बेहद सम्मान करते हैं। उन्होंने कभी कहा था कि अगर मिथुन दा उन्हें चाटा भी मार दें, तो भी वो गुस्सा नहीं करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शक्ति कपूर एक बार माता-पिता को फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' दिखाने ले गए। फिल्म में उनका बलात्कार का सीन देखकर उनकी मां नाराज हो गई और शक्ति कपूर पर भड़क उठीं।इतना ही नहीं, उनकी मां इस सीन से इस कदर दुस्सा हुई कि फिल्म अधूरी छोड़ थिएटर से बाहर चले गईं। पिता भी फिल्मों में उनके इस तरह के किरदार से नाराज थे और बोले- तुम सिर्फ लड़कियों को छेड़ने का काम करते हो। अच्छे रोल करो। शक्ति कपूर की पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे रिश्ते में फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन हैं। शिवांगी 'किस्मत' फिल्म कर रही थी जिसमें शक्ति भी थे। शिवांगी को शक्ति दिल दे बैठे। उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स कार में घूमा कर शिवांगी का दिल जीत लिया और फिर दोनों ने शादी कर ली।