{"_id":"686d4269263995b1ac0c5ee0","slug":"shanaya-kapoor-vikrant-massey-on-shooting-intimate-scenes-in-aankhon-ki-gustaakhiyan-as-per-report-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aankhon Ki Gustaakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' में इंटीमेट सीन को लेकर विक्रांत-शनाया का खुलासा, बोले- यह...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aankhon Ki Gustaakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' में इंटीमेट सीन को लेकर विक्रांत-शनाया का खुलासा, बोले- यह...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:57 PM IST
सार
Vikrant Massey Shanaya Kapoor: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर जल्द ही फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें कई इंटीमेट सीन थे। हाल ही में दोनों स्टार्स ने फिल्म के इंटीमेट सींस को लेकर खुलकर बातचीत की।
विज्ञापन
आंखों की गुस्ताखियां
- फोटो : यू्ट्यूब- @ZeeStudiosOfficial
विज्ञापन
विस्तार
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस रोमांटिक ड्रामा में शनाया एक थिएटर कलाकार और विक्रांत एक दृष्टिहीन संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच गहरा भावनात्मक जुड़ाव दिखाया गया है, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा है। वहीं फिल्म में इंटीमेट सीन को लेकर दोनों ने बातचीत की।
Trending Videos
आपसी विश्वास जरूरी
फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत के दौरान शनाया और विक्रांत ने बताया इंटीमेट सीन की शूटिंग के लिए आपसी विश्वास बहुत जरूरी था। विक्रांत ने कहा कि एक्टिंग वर्कशॉप और ब्लाइंड स्कूल के अनुभवों के अलावा, एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से समझने से उनकी केमिस्ट्री बेहतर हुई। शनाया ने भी कहा कि उनका ऑफ-स्क्रीन रिश्ता ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग के लिए महत्वपूर्ण था। विक्रांत ने आगे बताया कि दोनों का एक जैसा नजरिया और कला के प्रति जुनून ने उन्हें करीब लाया। चूंकि दृश्यों में आंखों पर पट्टी बंधी थी, इसलिए एक-दूसरे पर भरोसा करना जरूरी था।
फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत के दौरान शनाया और विक्रांत ने बताया इंटीमेट सीन की शूटिंग के लिए आपसी विश्वास बहुत जरूरी था। विक्रांत ने कहा कि एक्टिंग वर्कशॉप और ब्लाइंड स्कूल के अनुभवों के अलावा, एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से समझने से उनकी केमिस्ट्री बेहतर हुई। शनाया ने भी कहा कि उनका ऑफ-स्क्रीन रिश्ता ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग के लिए महत्वपूर्ण था। विक्रांत ने आगे बताया कि दोनों का एक जैसा नजरिया और कला के प्रति जुनून ने उन्हें करीब लाया। चूंकि दृश्यों में आंखों पर पट्टी बंधी थी, इसलिए एक-दूसरे पर भरोसा करना जरूरी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म कब होगी रिलीज
फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म का मानसी बागला, वरुण बागला और विपिन अग्निहोत्री ने मिलकर निर्माण किया गया है। विक्रांत मैसी पहले भी कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं। शनाया की यह पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। शनाया एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं।
यह भी पढ़ें: Mohit Suri: मोहित सूरी ने किया खुलासा, छह साल की उम्र से ही स्टार बनना चाहती थीं आलिया भट्ट
फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म का मानसी बागला, वरुण बागला और विपिन अग्निहोत्री ने मिलकर निर्माण किया गया है। विक्रांत मैसी पहले भी कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं। शनाया की यह पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। शनाया एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं।
यह भी पढ़ें: Mohit Suri: मोहित सूरी ने किया खुलासा, छह साल की उम्र से ही स्टार बनना चाहती थीं आलिया भट्ट