सोशल मीडिया: अमृता राव ने बताया कैसे पति अनमोल ने किया था लाइव रेडियो पर प्रपोज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
हाल ही में अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल यानी अनमोल सूद ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने एक लाइव शो के दौरान के अमृता को प्रपोज किया था।
विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन कई खुलासे देखने और सुनने को मिल रहते हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल यानी अनमोल सूद ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने एक लाइव शो के दौरान के अमृता को प्रपोज किया था। अनमोल ने बताया कि उन्होंने अपने शो कपल ऑफ थिंग्स के नए एपिसोड में उन्हें प्रपोज किया था। उन्होंने अमृता का पसंदीदा गाना बजाते हुए लाइव रेडियो पर उनके सामने प्रस्ताव रखा।
हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अमृता और अनमोल ने उस रात को याद किया जब उन्होंने अभिनेत्री को प्रपोज किया था। वह अपने रेडियो शो पर लाइव प्रसारण कर रहे थे और शूटिंग से लौटने के बाद अमृता उस शो को सुन रही थी। उन्होंने कहा, "हम दोस्त थे मगर उस दिन लगा, 'आज मैसेज करूं तो थोड़ा ज्यादा तो नहीं होगा?"
इसके बाद अमृता ने अनमोल को एक मैसेज कर बताया कि वह उनका शो सुन रही है। इस पर अनमोल ने जवाब देते हुए अभिनेत्री को अगले पांच मिनट तक रेडियो सुनने को कहा। इस पर एक्ट्रेस ने कहा "मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है, बॉस।" इस बीच अनमोल ने बताया कि, "मुझे लगा गरम है लोहा, मार दो हाथोड़ा।"
इसके बाद अनमोल ने अमृता का पसंदीदा गाना चांदनी रात में बजाया। अनमोल ने कहा "माइक ऑन और 'आज की रात अपनी दिल की बात उससे कहने वाला हूं जो सुन रही है इस वक्त'। और इस तरह मैंने अपनी सुंदरी को रेडियो पर लाइव प्रपोज किया।” इसके बाद अनमोल ने कहा कि अगर वह भी ऐसा ही महसूस करती हैम तो उन्हें फोन करें।
वहीं, इस पर अमृता ने कहा "क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं? उन्होंने मुझे रेडियो पर लाइव प्रपोज किया! पूरा शहर सुन रहा था।” गौरतलब है कि कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अमृता और अनमोल ने साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। इसके अलावा कपल पिछले साल ही नवंबर में अपने पहले बच्चे वीर के पेरेंट्स बने हैं।