सुहाना खान ने शाहरुख को अलग अंदाज में किया बर्थ डे विश, खुद को कहा किंग प्रिंसेस
Suhana Khan Share Shah Rukh Khan Birthday Post: बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक शाहरुख को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। किंग खान की प्रिंसेस यानी बेटी सुहाना खान ने भी उन्हें अलग अंदाज में बर्थ डे किया है।
विस्तार
सुहाना खान ने अपने पापा शाहरुख खान को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिल्कुल खास अंदाज में बधाई दी। इस पोस्ट में दोनों की तस्वीर नहीं है। लेकिन जो कुछ तस्वीर में नजर आया, वह बहुत अलग है। जानिए, सुहाना ने कैसे अपने पापा को बर्थ डे विश किया है।
किंग और प्रिंसेस लिखे कप किए पोस्ट
सुहाना खान ने शाहरुख को हैप्पी बर्थ डे कहते हुए पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पोस्ट में जो फोटो शेयर की गई, उसमें दो कॉफी कप रखे हैं, एक पर किंग और दूसरे पर किंग प्रिंसेस लिखा है। इसके जरिए सुहाना ने अपने पापा को किंग और खुद को उनकी प्रिंसेस कहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: मन्नत के बाहर जमा फैंस से मिलने पहुंचे शाहरुख, देर शाम तक दीवानों को दे सकते हैं अपनी झलक
फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख के साथ करेंगी एक्टिंग
सुहाना खान की बात करें तो वह अपने पापा की अगली फिल्म ‘किंग’ में एक्टिंग करने वाली है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। फिल्म में शाहरुख, सुहाना के अलावा अभिषेक बच्चन भी होंगे। फैंस भी शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ को लेकर एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘किंग’ फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका। इसमें शाहरुख का एक्शन अंदाज देखने को मिला है। फैंस शाहरुख के लुक के भी दीवाने हो चुके हैं।