Taapsee Pannu: तापसी पन्नू कैसे बनीं फिल्म ‘गांधारी’ का हिस्सा? राइटर कनिका ढिल्लों ने साझा की असल वजह
तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी। इस महिला प्रधान फिल्म का हिस्सा एक्ट्रेस कैसे बनीं? इस बारे में हाल ही में राइटर-प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने जानकारी साझा की।
विस्तार
तापसी पन्नू ने अपने अब तक के करियर में कई महिला प्रधान फिल्में की हैं। वह 'थप्पड़' जैसी महिला प्रधान फिल्म का हिस्सा रहीं, इस फिल्म में गंभीरता से महिला मुद्दों को उठाया गया था। जल्द ही वह फिल्म ‘गांधारी’ में भी एक चुनौतीपूर्ण किरदार करने वाली हैं। इस फिल्म और किरदार के लिए तापसी का चयन कैसे हुआ? इस बारे में प्रोड्यूसर, राइटर कनिका ढिल्लों ने हाल ही में विस्तार से बताया।
क्या है फिल्म की कहानी
हिंदुस्तान टाइम्स से की गई हालिया बातचीत में कनिक ढिल्लों कहती हैं, ‘फिल्म गांधारी एक बदले की कहानी है, साथ ही इसमें एक मां और बच्चे की प्यार भरे रिश्ते की कहानी भी शामिल है। एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है, यही फिल्म हमारी फिल्म की स्टोरी लाइन है।’
तापसी का चयन क्यों हुआ
कनिका आगे बताती हैं, ‘तापसी काफी समय से एक एक्शन जॉनर की फिल्म करना चाहती थीं। ऐसे में वह हमारी फिल्म की कहानी के साथ फिट बैठ रही थीं। सबकुछ जैसे सही समय पर हो गया। तापसी को भी फिल्म ‘गांधारी’ की कहानी, इसकी भावनाएं पसंद आईं।’ हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी है, इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें तापसी पन्नू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थीं। तापसी इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।
फिल्म कब होगी रिलीज
फिल्म ‘गांधारी’ को कनिका कथा पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशक देवाशीष मखीजा हैं। फिल्म इस साल ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। तापसी इसमें एक अंधी महिला के किरदार में नजर आएंगी।