{"_id":"6972ecbb27bcc0a9d2085bb3","slug":"veer-pahariya-funny-video-with-orry-aka-orhan-awatramani-goes-viral-amid-breakup-rumours-with-tara-sutaria-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बीच वीर पहाड़िया ने भर दी ओरी की मांग! फिर जड़ा तमाचा; यूजर बोले- 'तारा से बदला'?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बीच वीर पहाड़िया ने भर दी ओरी की मांग! फिर जड़ा तमाचा; यूजर बोले- 'तारा से बदला'?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Fri, 23 Jan 2026 09:13 AM IST
विज्ञापन
सार
Veer Pahariya-Orry Funny Video: वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। तारा सुतारिया के साथ उनके कथित ब्रेकअप की अफवाहें हैं। इस बीच ओरी के साथ उनका एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है।
ओरी-वीर पहाड़िया
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की अफवाहें जोरो पर हैं। दोनों के अलग होने की खबरें एपी ढिल्लन के एक कॉन्सर्ट के बाद सामने आईं, जिसमें तारा सुतारिया और वीर भी पहुंचे थे। वहां कुछ ऐसा हुआ कि कपल के रिश्ते में दरार आने जैसी बातें सामने आईं। अब वीर पहाड़िया का ओरी के साथ एक वीडियो सामने आया है, जो काफी फनी है।
Trending Videos
क्या वीर ने भरी ओरी की मांग?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें एक मंदिर के सामने वीर पहाड़िया अपने माथे पर तिलक लगाते हैं। इस पर ओरी कहते हैं, 'भाई मुझे भी लगा दे'। वीर कहते हैं, 'खुद लगा ले'। मगर, ओरी कहते हैं, 'नहीं यार'। इसके बाद वीर पहाड़िया ओरी को तिलक लगाते हैं, तभी ओरी को छींक आ जाती है, जिसके बाद तिलक लंबा होकर मांग तक पहुंच जाता है। इस पर ओरी यह मान बैठते हैं कि उनकी मांग भर गई और शादी हो गई है। वे सिर पर पल्लू ओढ़कर वीर के पैर छूने लगते हैं। वीर, तुरंत ओरी के थप्पड़ जड़ देते हैं और हंसने लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
जान्हवी कपूर क्या बोलीं?
ओरी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'भारत में तलाक का नंबर 1 कारण ओरी है'। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस पर सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं। जान्हवी कपूर ने लिखा है, 'इंटरनेट पर यह सबसे बेस्ट चीज है'। साथ ही राशा थडानी और भूमि पेडनेकर ने भी हंसने वाली इमोजी बनाई है। वहीं, नेटिजन्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। यूजर ने लिख रहे हैं, 'तारा से बेहतर तो ओरी है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओरी शानदार है'। एक यूजर ने लिखा, 'ओरी को थप्पड़ मारकर तारा से बदला ले रहे हो क्या'?
कॉन्सर्ट में क्या हुआ?
बीते दिनों तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया जब एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे तो इस दौरान तारा स्टेज पर एपी ढिल्लन से मिलने पहुंचीं। वहां, दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कथित तौर पर वीर को यह अच्छा नहीं लगा और इसी के चलते तारा और उनके रिश्ते में दूरिया आ गईं। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।