Vikrant Massey: 'एक सपना साकार हुआ', '12वीं फेल' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर बोले विक्रांत मैसी
Vikrant Massey On getting National Film Award: अभिनेता विक्रांत मैसी को फिल्म '12वीं फेल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि उनका एक सपना साकार हुआ।
विस्तार
एक्टर विक्रांत मैसी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। कल मंगलवार 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं का सम्मानित किया। विक्रांत को उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इस पर उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए खुशी जाहिर की।
क्या बोले विक्रांत?
इस साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों, कलाकारों और शॉर्ट फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार जीतने पर विक्रांत बेहद खुश हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'यह एक शानदार एहसास है। घर लौटने पर मुझे एहसास होता है कि यह वास्तव में हुआ है। यह एक सपना है जो साकार हुआ है'।
#WATCH | Delhi: On getting National Film Award for the Best Actor in a leading role for his film '12th Fail,' actor Vikrant Massey says, "It's a wonderful feeling. As I mentioned, it was just a bit hectic. But the moment I go back home, and after a couple of days, it all starts… pic.twitter.com/Z0f7bbk4Jf
— ANI (@ANI) September 24, 2025
'यह जिम्मेदारी का एहसास भी है'
विक्रांत मैसी ने कहा, 'पुरस्कार का एलान हुआ तो वह शानदार पल था। जैसा कि मैंने कहा कि थोड़ा बिजी था, लेकिन जैसे ही मैं घर वापस पहुंचा, कुछ दिनों के बाद यह सब मेरे अंदर उतरने लगा। मुझे एहसास हुआ कि यह सचमुच हुआ है। दरअसल, यह एक सपना है, जो साकार हुआ है। जब मैं 2021 में एक टीवी शो पर काम कर रहा था, उसकी शूटिंग के लिए बड़ौदा से निकल रहा था, तो मैंने इस सपने को संजोना शुरू कर दिया। सपने को साकार करना मेरे लिए एक गजब का एहसास है, लेकिन यह जिम्मेदारी का एहसास भी है। अपने काम को बेहतर बनाना, आम आदमी का प्रतिनिधित्व करना, बेजुबानों की आवाज बनना और इसके जरिए दर्शकों का मनोरंजन करना, उन्हें जानकारी देना और प्रेरित करना। यह सब जिम्मेदारी हैं'।
Vikrant Massey: ‘मकसद लोगों को सशक्त बनाना...’ श्रीश्री रविशंकर की फिल्म पर दिया अपडेट, बताए सफलता के मंत्र
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी से मिली प्रेरणा
विक्रांत से जब पूछा गया कि अवॉर्ड सेरेमनी से एक पल काफी वायरल हुआ है, जिसमें आप, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान एक-दूसरे को मेडल पहनाने में मदद कर रहे हैं। वह बच्चों जैसा मूमेंट है। आप क्या कहेंगे? इस पर विक्रांत ने हंसते हुए कहा, 'बिल्कुल सही। वह बच्चों सरीखा ही पल था।' रानी मैम और शाहरुख सर ने इतनी सफलता के बाद भी अपनी उस क्वालिटी को बरकरार रखा है। यह प्रेरणा देने वाली बात है। शाहरुख वापस आए और उन्होंने कहा, 'मैं तो यह पहन रहा हूं। और हम दोनों ने कहा, 'हां, हमें भी पहनना है, पर पहन लें?' फिर उन्होंने कहा, 'हां पहनते हैं क्यों नहीं?' हम बस एक-दूसरे की मदद करने लगे। उस पल को जीने लगे'।
#WATCH | Delhi: Regarding how he, Shah Rukh Khan and Rani Mukerji helped each other in wearing National Award medals, actor Vikrant Massey says, "...It was so inspiring to see Rani ma'am and Shah Rukh sir still maintain that quality after so much success... When Shah Rukh came… pic.twitter.com/nW1gg0qYZ2
— ANI (@ANI) September 24, 2025