Vikrant Massey: ‘मकसद लोगों को सशक्त बनाना...’ श्रीश्री रविशंकर की फिल्म पर दिया अपडेट, बताए सफलता के मंत्र
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस सफलता से वह गदगद हैं। हाल ही में उन्होंने सफलता के असल मायनों पर बात की। साथ ही वह अपकमिंग फिल्म में श्रीश्री रविशंकर का रोल भी कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने अपडेट दिया है।
विस्तार
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने के बाद विक्रांत मैसी चर्चा में हैं। इस उपलब्धि से वह काफी खुश हैं। लेकिन असल में उनके लिए सफलता के मायने बिल्कुल अलग हैं। श्रीश्री रविशंकर के रोल को निभाने के बाद वह कैसा फील कर रहे हैं, इस बात का भी जिक्र विक्रांत मैसी ने किया है।
विक्रांत के लिए बदल गए सफलता के मायने
दिल्ली में एएनआई से बातचीत करते हुए विक्रांत कहते हैं, ‘20 साल पहले जब मैंने शुरुआत की थी तो सफलता की परिभाषा अलग थी। आज मेरे लिए इसका मतलब है वो जिंदगी जीना जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था। इसका मतलब यह नहीं कि अवॉर्ड जीत जाऊं या मशहूर हो जाऊं। बस वो जिंदगी जीनी है जो हमेशा से जीना चाहता था। परिवार साथ हो और चैन की नींद सो सकूं। अपने बच्चे की परवरिश कर पाऊं। दुनिया घूमने जाऊं। अपनी छोटी-छोटी ख्वाहिशों को पूरा कर कर सकूं। यही सफलता है।’
#WATCH | Delhi: Sharing his understanding of what success means to him, actor Vikrant Massey says, "The definition of success 20 years ago, when I began, was different... Today, what it means to me is living the life I always dreamed of. And that might not necessarily mean… pic.twitter.com/DNbLkL6Jlc
— ANI (@ANI) September 24, 2025
श्रीश्री रविशंकर की बायोपिक को लेकर क्या कहा
श्रीश्री रविशंकर की बायोपिक में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी विक्रांत शेयर करते हैं। वह कहते हैं, ‘यह एक बहुत ही खास फिल्म है। मैं गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर जी का रोल निभा रहा हूं। यह फिल्म पूरी तरह से दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में सेट है और 52 वर्षों तक चले गृहयुद्ध पर बेस्ड है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे गुरुदेव रविशंकर जी ने अहिंसा और क्षमा के भारतीय मूल्यों के माध्यम से वहां शांति की शुरुआत की। इस फिल्म का मकसद लोगों को सशक्त बनाना और गुरुदेव के योगदान पर चर्चा करना है। इस रोल को लेकर बहुत दबाव में हूं। अभी तक निर्माता और निर्देशक की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है। अभी तक सब कुछ अच्छा चल रहा है।’
#WATCH | Delhi: Sharing his experience of working in biopic of Sri Sri Ravi Shankar, actor Vikrant Massey says, "It's a very special film. I'm playing the part of Gurudev Shri Shri Ravi Shankar ji. This film is entirely set in Colombia, South America, and focuses on the civil war… pic.twitter.com/IQ0rGeQR52
— ANI (@ANI) September 24, 2025