{"_id":"53d7c614-0d22-11e2-a185-d4ae52ba91ad","slug":"vivek-oberoi-plays-villan-in-krish-3-villain","type":"story","status":"publish","title_hn":"'कृष 3' के विलेन विवेक ओबरॉय","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'कृष 3' के विलेन विवेक ओबरॉय
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क
Updated Wed, 03 Oct 2012 11:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विवेक ओबरॉय हीरो के रोल में कम और विलेन के रोल में ज्यादा निखर कर आते हैं, तभी तो फिल्म 'कंपनी' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में उनके किरदारों को खूब पसंद किया गया।
Trending Videos
एक बार फिर विवेक ओबरॉय नेगेटिव रोल में एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हैं। जी हां, इस बार विवेक 'कृष 3' में विलेन के रोल में नजर आएंगे।
ऐसे कयास लगाए लगाए जा रहे है कि 'कृष 3' खलनायक का उनका ये रोल 'शोले' के गब्बर सिंह से प्रेरित हो सकता है।
खलनायक के रोल को लेकर विवेक का मानना है कि ऐसा रोल वे पहली बार कर रहे हैं और इसे लेकर बहुत उत्साहित भी हैं। विवेक ये भी कहते हैं कि, विलेन का रोल वाकई बहुत चैलेजिंग होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि 'कृष 3' रोहित मेहरा और कृष की कहानी को ही आगे बढ़ाएगा जिसमें रोहित अपनी मां के पास वापिस आ गया है। 'कृष 3' का निर्देशन राकेश रोशन करेंगे और फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानावत और शौर्य चौहान होंगे।
अब देखना होगा कि गब्बर सिंह से प्रेरित विवेक का विलेन का रोल कौन सा नया इतिहास रचेगा या उनके कॅरियर को एक नया जन्म मिलेगा।