{"_id":"68a40a9263741dbe910ec6b9","slug":"war-2-to-release-on-ott-earlier-than-planned-hrithik-roshan-jr-ntr-kiara-advani-action-drama-film-2025-08-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"War 2: क्या तय समय से पहले OTT पर रिलीज होगी 'वॉर 2'? जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे ऋतिक-एनटीआर की फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
War 2: क्या तय समय से पहले OTT पर रिलीज होगी 'वॉर 2'? जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे ऋतिक-एनटीआर की फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 19 Aug 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार
War 2 Ott Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर 2', 14 अगस्त 2025, को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होगी।
फिल्म 'वॉर 2'
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के एक्शन से भरपूर फिल्म 'वॉर 2' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। जानिए सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म 'वॉर 2' कौन से ओटीटी प्लेटर्म पर रिलीज होगी।
Trending Videos
किस प्लटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि अब वह अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्म 'वॉर 2' को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही देख सकेंगे। 123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक 'वॉर 2' के फिल्म निर्माता इसे जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज करेंगे, लेकिन सिनेमाघरों में पूरे 8 हफ्ते करने के बाद।
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि अब वह अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्म 'वॉर 2' को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही देख सकेंगे। 123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक 'वॉर 2' के फिल्म निर्माता इसे जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज करेंगे, लेकिन सिनेमाघरों में पूरे 8 हफ्ते करने के बाद।
विज्ञापन
विज्ञापन
वॉर 2 की कमाई
वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को 57.35 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने चौथ दिन रविवार को 32.15 करोड़ रुपये और पांचवें दिन सोमवार को 8.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं आज अभी तक फिल्म ने छठे दिन 5 लाख रुपये की कमाई की है, ये आंकड़े पूरे दिन में बदलेंगे। वहीं फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 183.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को 57.35 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने चौथ दिन रविवार को 32.15 करोड़ रुपये और पांचवें दिन सोमवार को 8.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं आज अभी तक फिल्म ने छठे दिन 5 लाख रुपये की कमाई की है, ये आंकड़े पूरे दिन में बदलेंगे। वहीं फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 183.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
वॉर 2 के बारे में
वॉर 2 एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे अयान मुखर्जी ने निर्देशित और यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धलिवाल के किरदार में अपनी भूमिका को दोहराया है। ऋतिक के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।
वॉर 2 एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे अयान मुखर्जी ने निर्देशित और यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धलिवाल के किरदार में अपनी भूमिका को दोहराया है। ऋतिक के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।