{"_id":"6208f9cd7a01133df5517db3","slug":"when-naseeruddin-shah-told-rajesh-khanna-a-poor-actor-know-what-happened-then","type":"story","status":"publish","title_hn":"किस्सा: जब नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को बताया था 'घटिया एक्टर', ट्विंकल खन्ना ने दिया था ऐसा जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
किस्सा: जब नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को बताया था 'घटिया एक्टर', ट्विंकल खन्ना ने दिया था ऐसा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Sun, 13 Feb 2022 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बार दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को 'घटिया एक्टर' कह दिया था। उनकी इस बात से राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना भी नाराज हो गई थी और उन्होंने उनसे कहा था कि यदि आप किसी जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते, तो कम से कम इस दुनिया से जा चुके शख्स की तो कर ही सकते हैं।

नसीरुद्दीन शाह
- फोटो : file photo
विस्तार
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बार दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को 'घटिया एक्टर' कह दिया था। उनकी इस बात से राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना भी नाराज हो गई थी और उन्होंने उनसे कहा था कि यदि आप किसी जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते, तो कम से कम इस दुनिया से जा चुके शख्स की तो कर ही सकते हैं। इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना के परिवार से माफी मांगी थी। सलीम खान ने भी नसीरुद्दीन शाह के बयान पर एतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि राजेश खन्ना अपने जमाने में सबसे लोकप्रिय थे। उनके घर के बाहर जितनी भीड़ हुई उतनी मैंने कहीं नहीं देखी। वह अपने जमाने के पहले और आखिरी सुपरस्टार थे।
विज्ञापन

Trending Videos
इस घटना के बाद नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना के परिवार से माफी मांगते हुए कहा था कि मैं उनकी भावनाओं को आहत करना नहीं चाहता था। गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस बयान के लिए नसीरुद्दीन शाह की आलोचना की थी और कहा था कि नसीरुद्दीन को कामयाब लोग पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा था, मैंने कभी नहीं सुना कि वह किसी कामयाब शख्स की तारीफ कर रहे हों। वह दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक सबको कोस चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक इंटरव्यू में 70 के दशक को औसत दर्जे की हिंदी फिल्मों की शुरुआत का दशक बताया था। उन्होंने कहा था कि हिंदी फिल्मों में साहित्यिक चोरी के शुरू होने की शुरुआत 70 के दशक में शुरू हुई- संगीत, पटकथा लेखन, कहानी, एक्टिंग से लेकर सबकुछ चोरी का था। यह वही समय था जब राजेश खन्ना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।उनकी तमाम सफलताओं और स्टारडम के बावजूद मैं उन्हें एक घटिया एक्टर मानता हूं।