{"_id":"6205206ca19b441e1b271abb","slug":"when-raveena-tondon-threw-glass-to-husband-anil-thadani-s-ex-wife-natasha-sippy","type":"story","status":"publish","title_hn":"किस्सा: जब रवीना टंडन ने पति अनिल थडानी की पूर्व पत्नी पर फेंक दिया था गिलास, जानिए फिर क्या हुआ था?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
किस्सा: जब रवीना टंडन ने पति अनिल थडानी की पूर्व पत्नी पर फेंक दिया था गिलास, जानिए फिर क्या हुआ था?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Thu, 10 Feb 2022 07:55 PM IST
सार
क्या आप जानते हैं कि अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने पति अनिल थडानी की पूर्व पत्नी नताशा पर एक बार जूस से भरा हुआ गिलास फेंक दिया था? रवीना ने एक पार्टी के दौरान अनिल थडानी की पूर्व पत्नी पर गुस्सा होकर जूस का गिलास फेंक दिया था। यह वाकया न्यू ईयर पार्टी का था। रीतेश सिधवानी ने सालों पहले न्यू ईयर के मौके पर एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की पूर्व पत्नी भी आईं थी।
विज्ञापन
रवीना टंडन
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
क्या आप जानते हैं कि अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने पति अनिल थडानी की पूर्व पत्नी नताशा पर एक बार जूस से भरा हुआ गिलास फेंक दिया था? रवीना ने एक पार्टी के दौरान अनिल थडानी की पूर्व पत्नी पर गुस्सा होकर जूस का गिलास फेंक दिया था। यह वाकया न्यू ईयर पार्टी का था। रीतेश सिधवानी ने सालों पहले न्यू ईयर के मौके पर एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की पूर्व पत्नी भी आईं थी।
Trending Videos
पार्टी में अनिल थडानी की पूर्व पत्नी नताशा सिप्पी उनके करीब आने की कोशिश कर रही थी। रवीना टंडन शांति से यह सब देख रहीं थीं। जब उनको नताशा का अनिल थडानी के ज्यादा ही क्लोज आना पसंद नहीं आया तो वो अपने गुस्से को बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने क्रोध में नताशा के ऊपर जूस से भरा गिलास फेंक दिया। रवीना टंडन ने बाद में इस घटना पर कहा कि अगर कोई उनके पति या परिवार की इंसल्ट करेगा, तो वो उसे नहीं छोड़ेंगी। गौरतलब है कि रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने अपने अभिनय की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज किया है। 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रवीना टंडन ने 'मोहरा', 'दिलवाले' 'अंदाज अपना-अपना' 'दुल्हे राजा' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। उनकी साल 1994 में अक्षय कुमार के साथ आई फिल्म 'मोहरा' का गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' काफी लोकप्रिय हुआ और आज भी लोग इस गीत को गुनगुनाते हैं। इस गाने में उनके हॉट अंदाज को काफी पसंद किया गया।