सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Why Rani Mukerji Aditya Chopra keep daughter Adira away from media Actress Revealed also talk about SRK

Rani Mukerji: बिटिया आदिरा को मीडिया और लाइमलाइट से दूर क्यों रखते हैं रानी-आदित्य? अभिनेत्री ने बताई वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 01 Oct 2025 06:02 PM IST
सार

Rani-Aditya Chopra Daughter Adira: अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा को मीडिया की नजरों से दूर रखती हैं। यह फैसला उनका और उनके पति आदित्य चोपड़ा दोनों का है। हाल ही में रानी ने इसकी वजह का खुलासा किया है।

विज्ञापन
Why Rani Mukerji Aditya Chopra keep daughter Adira away from media Actress Revealed also talk about SRK
रानी मुखर्जी - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्मी सितारों के लिए अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रख पाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। फिल्म स्टार्स ही नहीं, बल्कि उनके बच्चों की जिंदगी में भी फैंस की ताकझांक रहती है। मगर, इन सबके बीच कई स्टार्स अपनी निजता का पूरा ख्याल रखते हैं। हालांकि, बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी इसका पूरा ध्यान रखती हैं कि उनकी बेटी आदिरा मीडिया की नजरों से दूर रहें। वे उन्हें लाइमलाइट से दूर रखना पसंद रखती हैं। रानी ने आदिरा की जिंदगी को निजी रखने का यह फैसला क्यों लिया है? हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया है।

Trending Videos

Why Rani Mukerji Aditya Chopra keep daughter Adira away from media Actress Revealed also talk about SRK
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा - फोटो : इंस्टाग्राम, एक्स

रानी और आदित्य दोनों को प्राइवेसी पसंद 
रानी मुखर्जी ने एनएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं हमेशा लाइफ को प्राइवेट रखती हूं। मेरा कामकाजी जिंदगी अलग है। मेरी पर्सनल लाइफ अलग है। अगर आपने पिछले कुछ वर्षों में देखा होगा तो मैं सिर्फ किसी वजह से ही सामने आई हूं। कुछ चीजें आपको अपने तक ही रखनी होती हैं, क्योंकि आपको अपने आसपास की चीजों को लेकर प्रोटेक्ट रहना होता है।  हर चीज सबके सामने नहीं आ सकती, क्योंकि आप पहले से ही इतने खुले हुए हैं और यह खुलापन ही काफी है'। रानी ने आगे कहा कि वह और उनके पति फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा दोनों ही अपनी जिंदगी को निजी रखने में यकीन रखते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

'अपने बूते पहचान बनाएगी आदिरा'
रानी ने कहा, 'हम दोनों की फिलॉसफी इस मामले में एक जैसी है। हमारी बेटी के लिए भी हम ऐसा ही सोचते हैं। हम नहीं चाहते थे कि वह कभी ऐसी स्थिति में रहे, जहां उसे वह ओवर एक्सपोज्ड हो। उसे लगे कि उसके साथ कुछ खास हो रहा । उसे एक सामान्य जिंदगी जीनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि लोग उसे देख रहे हों और उसे पहचान रहे हों। रानी ने कहा कि वे चाहती हैं कि आधिरा लगातार स्पॉटलाइट में बने रहने के बिना जिंदगी में आगे बढ़े। एक्ट्रेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब अदिरा कोई प्रोफेशन चुनें तो उन्हें अपनी प्रतिभा से पहचान मिलनी चाहिए। अभिनेत्री ने कहा, 'आदिरा जो भी कमाएंगी, उनकी पहचान उनके अपने बूते मिलेगी। इसलिए नहीं कि उनके माता-पिता मशहूर हैं। उन्हें पहचान खुद हासिल करनी चाहिए'।



बेटी आदिरा पर रानी ने जताया भरोसा
रानी मुखर्जी का मानना है कि अदिरा का नजरिया मजबूत है और जैसे-जैसे वह बड़ी होगी, वह अपना रास्ता खुद तय करेगी। रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी की पर्सनैलिटी पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा, 'मुझे यकीन है कि जब वह एक खास उम्र की होगी, तो अपने पिता से अच्छी बातचीत करेगी और अपने लिए चीजें तय कर लेगी। जैसे वह अपनी जिंदगी में जो चाहे और जैसा चाहेगी'। बता दें कि रानी मुखर्जी को हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

Why Rani Mukerji Aditya Chopra keep daughter Adira away from media Actress Revealed also talk about SRK
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

काजोल, जूही या रानी? किसके साथ शाहरुख की जोड़ी सबसे शानदार
एएनआई के साथ बातचीत में ही रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान को लेकर भी बात की। दरअसल, शाहरुख खान के साथ सबसे अच्छी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री रानी मुखर्जी, काजोल या जूही चावला? किसके साथ है? यह एक ऐसा सवाल है जो फैंस वर्षों से पूछ रहे हैं, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला। ऐसा इसलिए, क्योंकि शाहरुख इन तीनों के साथ बेहद सहज और स्वाभाविक दिखते हैं। अब, रानी मुखर्जी ने खुद बताया कि ऐसा क्यों है? इस बारे में पूछे जाने पर रानी ने मुस्कुराते हुए कहा, 'क्योंकि शाहरुख का दूसरा नाम प्यार है'।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed