{"_id":"690ef8d020a190205d0d2439","slug":"case-filed-against-woman-artist-jasna-salim-for-filming-reel-in-guruvayoor-temple-premises-2025-11-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आर्टिस्ट जसना सलीम पर मंंदिर में रील बनाने का आरोप, केस दर्ज; पहले भी कर चुकी हैं हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
आर्टिस्ट जसना सलीम पर मंंदिर में रील बनाने का आरोप, केस दर्ज; पहले भी कर चुकी हैं हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Sat, 08 Nov 2025 01:32 PM IST
सार
Jasna Salim: मशहूर कलाकार जसना सलीम एकबार फिर से मुश्किलों में फंस गई हैं। उन पर मंदिर परिसर में रील शूट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
जसना सलीम
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भगवान कृष्ण की पेंटिंग्स बनाने के लिए मशहूर कलाकार जसना सलीम पर मंदिर परिसर में रील शूट करने का आरोप है। उन पर केरल स्थित गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर परिसर में वीडियो बनाने पर लगे बैन का उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
पुलिस ने दी जानकारी
केरल राज्य में स्थित गुरुवायूर मंदिर पुलिस ने शुक्रवार को आर्टिस्ट जसना सलीम और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि यह केस मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा उन पर BNS की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले भी कर चुकी हैं हाईकोर्ट का उल्लंघन
इससे पहले भई जसना सलीम पर मंदिर में वीडियो बनाने का आरोप लगा था। इस साल की शुरुआत में भी पुलिस ने उन पर गुरुवायूर मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति को माला पहनाने के बाद वीडियो बनाने के आरोप में केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने हाल ही में हाई कोर्ट के एक फैसले का उल्लंघन किया था, जिसमें मंदिर परिसर के अंदर ऐसे वीडियो बनाना और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना गलत माना गया था। जसना इससे पहले भी विवादों में आ चुकी हैं, क्योंंकि उन्होंने गुरुवायूर मंदिर परिसर के पास केक काटा था और उसका वीडियो बनाने की कोशिश की थी।
यह खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ना दोस्ती काम आई, ना मिला किस्मत का साथ; बिग बॉस 19 में यह कंटेस्टेंट्स अब तक नहीं बन पाए कप्तान
पीएम मोदी को दिया था गिफ्ट
जसला सलमी ने अभी भगवान कृष्ण की कई पेंटिंग्स बनाई हैं। हाल ही में त्रिशूर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आर्टिस्ट जसना ने उन्हें एक पेंटिंग गिफ्ट की थी, जिस वजह से वो सुर्खियों में आ गई थीं।