सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Celebs Interviews ›   Navneet Baj Saini Remembers Irrfan Khan On His Birth Anniversary Says He Loves To Did Work On Birthday

काम को उत्सव मानते थे इरफान खान, ऐसे मनाते थे अपना जन्मदिन; निर्देशक नवनीत बाज सैनी ने सुनाए एक्टर के किस्से

Kiran Jain किरण जैन
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार

Irrfan Khan Birth Anniversary: अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके किस्से और उनकी फिल्में आज भी इरफान खान को लोगों में जिंदा किए हुए हैं। अब उनकी आखिरी रिली फिल्म के निर्देशक नवनीत बाज सैनी ने इरफान से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए हैं। जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया…

Navneet Baj Saini Remembers Irrfan Khan On His Birth Anniversary Says He Loves To Did Work On Birthday
इरफान खान की जयंती पर विशेष - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज अभिनेता इरफान खान की 59वीं जयंती है। इस मौके पर उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’ को याद करना, उनके अभिनय से ज्यादा उनकी इंसानियत को याद करना है। अमर उजाला से बातचीत में आखिरी फिल्म के निर्देशक नवनीत बाज सैनी ने बताया कि इरफान खान को अपना जन्मदिन सेट पर काम करते हुए ही मनाना पसंद था, क्योंकि उनके लिए काम ही सबसे बड़ा उत्सव था। बातचीत के दौरान उन्होंने इरफान से जुड़ी कई यादें साझा कीं।

Trending Videos

जब इरफान ने पूछा, यह कैरेक्टर तुम्हारे दिमाग में कहां से आया
जब मैंने इरफान को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया, उस समय वे इमरान हाशमी के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मैंने उन्हें उसी वक्त इस कहानी के प्रोटेगनिस्ट के तौर पर देखा था। उन्होंने मुझसे बहुत सादगी से पूछा कि तुम मुझे इस फिल्म में क्या बनाना चाहते हो। मैंने उनसे कहा कि आप एक बार स्क्रिप्ट पढ़ लीजिए, आपको खुद समझ में आ जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस फिल्म की कहानी और उसका नरेटिव उस समय के सिनेमा से बिल्कुल अलग था। यह एक नॉन लीनियर अप्रोच थी, जिसमें एक साधारण कहानी को अलग ढंग से कहा गया था। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इरफान साहब ने मुझसे पूछा कि यह कैरेक्टर कहां से आया। उन्हें किरदार और कहानी कहने का तरीका दोनों पसंद आए। मैंने उनसे कहा कि इसी वजह से मैं यह फिल्म बनाना चाहता था। फिल्म की रिलीज में काफी देरी हुई। एक समय ऐसा भी आया जब तारीख अनाउंस हो चुकी थी, लेकिन कुछ प्रोडक्शन इशू सामने आ गए। फिल्म आखिरकार रिलीज हुई, लेकिन बहुत देर से। मैं चाहता था कि इरफान साहब अपनी यह फिल्म रिलीज होते हुए देखें। अफसोस, वह पल उनके साथ साझा नहीं हो पाया।

Navneet Baj Saini Remembers Irrfan Khan On His Birth Anniversary Says He Loves To Did Work On Birthday
इरफान खान और नवनीत बाज सैनी - फोटो : इंस्टाग्राम-@navneetbajsaini

मुझे हीरो की तरह मत दिखाना
सेट पर पहले ही दिन इरफान साहब ने मुझसे साफ कहा कि उन्हें इस फिल्म में हीरो की तरह नहीं, एक नॉर्मल कैरेक्टर की तरह ट्रीट किया जाए। उनका मानना था कि यह आम आदमी की कहानी है और आम आदमी की तरह ही दिखनी चाहिए। वो कोई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी चीज नहीं करना चाहते थे। उनका फोकस सिर्फ इस बात पर था कि दर्शक कुछ पल के लिए खुद को उस किरदार में देख सके। बाद में मुझे समझ में आया कि यही उनकी सबसे बड़ी खासियत थी।

जब तक स्क्रिप्ट अंदर नहीं उतरती, किरदार नहीं बनता
शूट शुरू होने से पहले उन्होंने बिना मेकअप मुझे कॉल किया और कहा कि हम पूरी स्क्रिप्ट को एक बार फिर से देख लेते हैं। उन्होंने कैरेक्टर की पूरी जर्नी पर चर्चा की और यह तय किया कि किरदार फिल्म के दौरान किस तरह बदलेगा।
वो डायरेक्टर के साथ खुलकर बात करते थे। शूट पर आने से पहले ही वो पूरी तरह क्लियर होते थे। अच्छी बात यह थी कि मुझे भी साफ पता होता था कि उन्हें क्या चाहिए। सेट पर कभी ऐसा नहीं हुआ कि हम एक-दूसरे को समझ न पा रहे हों। सेट पर भी वो हर सीन को लेकर पूरी तरह इन्वॉल्व रहते थे। ब्रेक के दौरान भी उसी सीन पर बात करते रहते थे। शायद यही वजह है कि उनकी हर फिल्म में किरदार इतने सच्चे लगते हैं।

Navneet Baj Saini Remembers Irrfan Khan On His Birth Anniversary Says He Loves To Did Work On Birthday
इरफान खान - फोटो : irrfan@instagram

रिलीज की देरी पर कभी नहीं की शिकायत
फिल्म की रिलीज में देरी हुई, लेकिन इरफान साहब कभी बेचैन नहीं हुए। वो जुड़े रहे। फोन करते रहे। उनका मानना था कि एक एक्टर के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि जिस काम को हमने ईमानदारी से किया है, वह लोगों तक पहुंचे। जब 19 अगस्त की रिलीज डेट आगे बढ़ी, तब भी उन्होंने कभी शिकायत नहीं की। वो हमेशा यही कहते थे कि आगे बढ़ते रहना जरूरी है। हमने कई कोशिशें कीं, लेकिन कुछ चीजें वक्त पर नहीं हो पाईं।

जन्मदिन पर कही एक सादगी भरी बात
एक बार उनका जन्मदिन शूटिंग के दौरान ही आया था। सेट पर काम चल रहा था। मैं उन्हें विश करने गया। उन्होंने मुस्कराकर कहा कि अब 48 साल का हो गया हूं, अब क्या विश कर रहे हो। यह बात उन्होंने बिल्कुल सहज लहजे में कही, जैसे उम्र उनके लिए कोई मुद्दा ही न हो। फिर हल्के से हंसते हुए बोले कि असली मजा तो 29 के बाद आया। उसी दौर में काम मिलने लगा, पहचान बनी और लोगों ने उनके काम को नोटिस करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि तभी उन्हें लगा कि उनका काम सही दिशा में जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने बहुत सादगी से कहा कि आज लोग उन्हें जितना प्यार और अपनापन दे रहे हैं, अगर वह थोड़ा पहले मिला होता...तो शायद वो उसे और ज्यादा महसूस कर पाते। यह बात उन्होंने बिना किसी शिकायत के कही। जो मिला, उसे उन्होंने स्वीकार किया और जो देर से मिला, उसे लेकर कभी कोई शिकवा नहीं रखा।

Navneet Baj Saini Remembers Irrfan Khan On His Birth Anniversary Says He Loves To Did Work On Birthday
इरफान खान - फोटो : इंस्टाग्राम @irrfan

जन्मदिन पर काम करना पसंद था
एक बात पर वो हमेशा जोर देते थे। वो अपना जन्मदिन भी काम करते हुए ही मनाना चाहते थे। उनके लिए काम ही उत्सव था। सेट पर मौजूद लोगों के साथ, उसी माहौल में वो अपने हर जन्मदिन को एंजॉय करते थे।

आखिरी मुलाकात
मेरी उनसे आखिरी मुलाकात एक फिल्म प्रीमियर पर हुई थी। उसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई और वो इलाज के लिए लंदन चले गए। कुछ समय तक संपर्क रहा, फिर बातचीत कम होती चली गई। अफसोस यही है कि वही मुलाकात हमारी आखिरी मुलाकात बन गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed