सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Celebs Interviews ›   Ranjeet Exclusive Interview with amarujala Actor talks about his career Movies And Life

'मैंने 104 डिग्री बुखार में फिल्म का शॉट दिया था... देखो मरा नहीं'; अभिनेता रंजीत ने सुनाए दिलचस्प किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 14 Jan 2026 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Ranjeet Exclusive Interview: लोकप्रिय अभिनेता रंजीत ने टीवी से लेकर फिल्मों तक यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने ज्यादातर खलनायक की भूमिकाएं अदा की हैं। हाल ही में अमर उजाला के साथ खास बातचीत में उन्होंने दिलचस्प किस्से साझा किए।

Ranjeet Exclusive Interview with amarujala Actor talks about his career Movies And Life
रंजीत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिनेमा की दुनिया के मशहूर विलेन का जिक्र हो और अभिनेता रंजीत का जिक्र न हो! भला कैसे हो सकता है। बॉलीवुड में उन्होंने यूं तो अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं, मगर विलेन के रूप में उन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया। उन्होंने बॉलीवुड की लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ने हाल ही में अमर उजाला से खास बातचीत की है। इस दौरान इंडस्ट्री के पुराने दौर और दिलचस्प किस्से साझा किए। पढ़िए

Trending Videos

Ranjeet Exclusive Interview with amarujala Actor talks about his career Movies And Life
अभिनेता रंजीत - फोटो : अमर उजाला

'पहले लोगों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी'
रंजीत से पूछा गया कि पहले फैमिली बॉन्डिंग होती थी इंडस्ट्री में वो अब नहीं दिखती। अब खेमे से बंट गए हैं? इस पर एक्टर ने कहा, 'पहले बॉन्डिंग थी बड़ी। घरों से खाना आता था। मेरे तो तीन आइसबॉक्स होते थे। एक में दारू, एक में सोड़ा वगैरह। और, एक में मेरी फेवरेट ड्रिंक्स होती थीं। मैं क्योंकि वेजिटेरियन हूं। मैं ड्रिंक नहीं करता। मैं सोशल ड्रिंकर हूं। मैं स्मोक नहीं करता। मेरा बॉक्स लस्सी और मिल्क शेक से पूरा भरा होता था। हमारे पास बैठकर खाने का पूरा टाइम नहीं होता था। फटाफट से ड्रिंक ली और काम शुरू कर दिया।

'पैकअप के बाद सब मेरे घर आते थे'
रंजीत ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उन दिनों पैकअप के बाद उनके घर महफिल जमती थी। सारे बड़े स्टार्स वहां आते थे। उन्होंने कहा 'मेरे सारे हीरो, जितने भी थे, राजेश खन्ना, उन दिनों तो अमिताभ भी नीट रम पीते थे, सब आते थे। भीड़ लगी रहती थी। मेरा घर छड़ा था। पेरेंट्स दिल्ली में रहते थे। स्टाफ रहता था। उधर ही खाना वगैरह होता था। पैकअप के बाद सब इधर ही आते थे। खूब मस्ती होती थी। राजेश खन्ना थोड़े रिजर्व थे, लेकिन वो भी कंफर्टेबल रहते थे'। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

'मेरी लाइफ उल्टी चालू हुई'
रंजीत से जब पूछा गया कि अब एक्टर बोलते हैं कि साल में एक फिल्म करूंगा, क्योंकि क्वालिटी होनी चाहिए। उस समय आपने एक ही समय में 60 और 70 फिल्में करके ऐसी शानदार फिल्में दे दीं? इस पर उन्होंने कहा, 'तब इधर नीचे फर्स्ट फ्लोर पर मैं पुलिस वाले का रोल कर रहा होता था। उधर, दूसरी तरफ डाकू का रोल कर रहा हूं। फिर इधर आकर पगड़ी वगैरह बदलकर दूसरा शॉट दे दिया। आज के कलाकार जो बोलते हैं न कि डूब जाते हैं कैरेक्ट में। मेरी लाइफ उल्टी चालू हुई। पहले मूवीज में आया, फिर टीवी भी किया। टीवी पर कॉमेडी रोल किया। उस प्ले में भी लोगों ने मुझे पसंद किया। मेरा रोल था कर्नल खानू का। मैं तब डेडली विलेन था, लेकिन जब मैं कहीं जाता तो लोग कहते कि अरे 'कर्नल खानू' आ गया'।

'पहले बहुत जुनूनी डायरेक्टर थे'
एक्टर से जब पूछा गया कि आपकी पीढ़ी के निर्देशक कैसे थे? इस पर उन्होंने कहा, 'वे लोग बहुत जुनूनी थे। वे बिजनेसमैन नहीं थे कि जल्दी करो यार, शिफ्ट हो रही है। मुझे 104 डिग्री बुखार होता था, वो मुझे ले जाते थे कि चल ना यार तेरा क्लोजअप है। कहते कि उधर गाना हो रहा है, तेरा भी एक शॉट आ रहा है। उधर बरसात के अंदर गाना हो रहा है, मैं 104 बुखार में शॉट देकर आया। मरा तो नहीं, जिंदा ही हूं। काम से कभी डरा नहीं। कभी यह नहीं कहा कि दो बज गए, चार बज गए'।  

रितेश देशमुख के बच्चों ने की मिमिक्री
एक्टर से जब कहा गया कि आपका सफर आइकॉनिक रहा है। देश का बच्चा-बच्चा रंजीत को जानता है? इस पर रंजीत ने कहा, 'अभी रितेश देशमुख ने एक वीडियो भेजा। उसके बच्चे मेरी कॉपी कर रहे हैं। मैं 'हाउसफुल' में जिस तरह एक्ट करता हूं, वह उसी तरह कर रहे हैं'। बीते दिनों मैं कतर गया था तो वहां भी लोग मेरे इस किरदार की मिमिक्री करने लगे। इमिग्रेशन वाला भी मुझे लेकर गया, बोला उसने भी मेरी फिल्म देखी है।

'वाकई शानदार रही मेरी जर्नी'
आपने जो कमाल की फिल्में हमें दीं, उनका अनुभव अलग है? इस पर रंजीत ने कहा, 'वाकई, शानदार जर्नी थी। बहुत कमाल का अनुभव था। मेरी तरफ से पता नहीं कोई एफर्ट दिया गया। अब तो सीधे गए और शूटिंग। मुझे बहुत सारे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। मुझे अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हरियाणवी, राजस्थानी और अभी नेपाली फिल्म भी की'।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed