सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Chinmayi Sripaada Reaction On Arijit Singh Retirement announcement shared memories of Working with singer

अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास पर सेलेब्स के रिएक्शन; श्रेया घोषाल बोलीं - 'ऊंची उड़ान का समय है'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 28 Jan 2026 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Chinmayi Sripaada On Arijit Singh Retirement: मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन अरिजीत सिंह ने कल मंगलवार को एक चौंकाने वाला एलान किया। उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है। इस बीच चिन्मयी श्रीपदा ने उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। वहीं, श्रेया घोषाल से बी प्राक तक कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Chinmayi Sripaada Reaction On Arijit Singh Retirement announcement shared memories of Working with singer
बादशाह, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, बी प्राक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया से रिटायरमेंट ले लिया है। बीते दिन अरिजीत सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह एलान किया। उन्होंने बताया कि अब वे प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अपने इस सफर को एक खूबसूरत यात्रा बताया। अरिजीत सिंह के प्लैबैक सिंगिंग से संन्यास पर कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं। मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अरिजीत के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।

Trending Videos

चिन्मयी ने लिखा, 'कुछ नहीं बदला'
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने वह अनुभव साझा किया, जब उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ काम किया। वे लिखती हैं, 'मुझे याद है जब अरिजीत ने प्रीतम सर के लिए मुझे रिकॉर्ड किया था। तब मैं उनसे मिली थी। और, मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि वह बॉलीवुड पर राज नहीं कर रहे हैं या ऐसा कुछ नहीं है।तब तक 'तुम ही हो' रिलीज नहीं हुआ था। फिर, जब वे इंडस्ट्री के सबसे चहेते और डिमांडिंग सिंगर बने, उसके बाद भी मैंने उनके साथ कई बार काम किया और कुछ भी नहीं बदला था'।

 

'उन्होंने जो भी प्लान किया है, कुछ खास होगा'

चिन्मयी ने आगे लिखा है, 'वह मेरे पसंदीदा म्यूजिशियन, सिंगर्स में से एक हैं। कुल मिलाकर मैं कह सकती हूं कि वे सबसे बेहतरीन हैं। वे आध्यात्मिक रूप से विकसित इंसानों में से एक हैं, जिनसे मैं मिली हूं। उनसे मिलकर हमेशा लगा कि कोई है, जो ऊंचे मकसद से काम करता है। एक म्यूजिशियन के तौर पर उन्होंने अपने लिए जो भी प्लान किया है, वह किसी दैवीय चीज से कम नहीं होगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

बी प्राक से श्रेया घोषाल तक इन सेलेब्स ने भी दिए रिएक्शन
इंडस्ट्री के कई और सिंगर और सेलेब्स ने भी अरिजीत के प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट पर रिएक्शन दिए हैं। रैपर बादशाह ने लिखा है, 'सदियों में एक'। अमाल मलिक ने लिखा है, 'यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा। मुझे समझ नहीं आ रहा, लेकिन मैं आपके फैसले की इज्जत करता हूं! बस इतना जान लो कि मैं अरिजीत सिंह का फैन था, हूं और हमेशा रहूंगा'। वहीं, सिंगर बी प्राक ने लिखा है, 'पूरी जिंदगी आपका फैन हूं'। सिंगर श्रेया घोषाल ने लिखा है, 'यह अरिजीत सिंह के एक नए दौर की शुरुआत है। मैं यह सुनने, देखने और अनुभव करने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि यह जीनियस क्या कमाल करता है! उनके जैसे काबिल कलाकार को कभी भी पारंपरिक तरीकों और माध्यमों से परिभाषित नहीं किया जा सकता और न ही उन्हें किसी तय फॉर्मूले में बांधा जा सकता है। मेरे प्यारे अरिजीत, अब और ऊंची उड़ान भरने का समय है'। अली गोनी ने लिखा है, 'काश यह सच न हो'।






उदित नारायण बोले- 'उसका काम लोगों के दिलों में बस गया'

सिंगर उदित नारायण ने भी स्क्रीन से बात करते हुए अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'अरिजीत ने बहुत कम समय में बहुत अच्छा काम किया। अवॉर्ड, इनाम, शोहरत, पैसा और स्टेज का क्रेज, उसने यह सब अपने सबसे अच्छे रूप में देखा। अगर वह रिटायर होना चाहता है तो यह उसका फैसला है, लेकिन वह संगीत नहीं छोड़ेगा। यह उसकी मर्जी है, लेकिन उसका काम लोगों के दिलों में बस गया है और हमेशा रहेगा'।

संगीत बनाना जारी रखेंगे अरिजीत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed