{"_id":"69797649c3eb1e19fe03b499","slug":"border-2-vs-dhurandhar-box-office-collection-day-5-know-total-earning-of-both-films-2026-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Border 2 Box Office Collection: पांचवे दिन 200 करोड़ पार हुई 'बॉर्डर 2'; वर्किंग डे पर कमा डाले इतने करोड़","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Border 2 Box Office Collection: पांचवे दिन 200 करोड़ पार हुई 'बॉर्डर 2'; वर्किंग डे पर कमा डाले इतने करोड़
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 28 Jan 2026 08:07 AM IST
सार
Border 2 VS Dhurandhar Collection: 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 'धुरंधर' समेत कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
सिनेमाघरों में इन दिनों फिल्म 'बॉर्डर 2' और 'धुरंधर' दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। 23 जनवरी 2026 को फिल्म 'बॉर्डर 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। तब से ही फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। छह दिनों में ही फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गया है। कमाई के मामले में पहले दिन से यह फिल्म 'धुरंधर' का रिकॉर्ड तोड़ रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का कलेक्शन।
Trending Videos
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
'बॉर्डर 2' का टोटल कलेक्शन
सनी देओल और वरुण धवन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार यानी पांचवें दिन इस फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छठे दिन इसने दोपहर 12 बजे तक 83 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म को सोमवार के दिन 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा मिला था और इसने 59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसका टोटल कलेक्शन 200.83 करोड़ रुपये हो गया है।
सनी देओल और वरुण धवन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार यानी पांचवें दिन इस फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छठे दिन इसने दोपहर 12 बजे तक 83 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म को सोमवार के दिन 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा मिला था और इसने 59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसका टोटल कलेक्शन 200.83 करोड़ रुपये हो गया है।
Republic Day 2026: प्रीति जिंटा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों का सेना से है गहरा नाता
विज्ञापन
विज्ञापन
'बॉर्डर 2'
- फोटो : सोशल मीडिया
'बॉर्डर 2' ने किन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड?
- 'बॉर्डर 2' ने पांच दिनों में 'सुल्तान', 'टाइगर 3' और 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ा है।
- 'सुल्तान' ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 180.36 करोड़ रुपये कमाए थे।
- 'टाइगर 3' ने पांच दिनों में 183.00 करोड़ रुपये कमाए थे।
- वहीं 'बाहुबली 2' ने पांचवें दिन 198.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
राकेश बेदी, धुरंधर
- फोटो : सोशल मीडिया
'बॉर्डर 2' VS 'धुरंधर'
'बॉर्डर 2' का अगर 'धुरंधर' से मुकाबला करें तो पांचवें दिन 'बॉर्डर 2' की कमाई 'धुरंधर' से कम हुई है। जहां 'बॉर्डर 2' ने पांचवें दिन 20 कमाए हैं वहीं 'धुरंधर' ने पांचवें दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि पांच दिनों में जहां 'बॉर्डर 2' ने 200.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं 'धुरंधर' पांच दिनों में 153 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह से टोटल कमाई के मामले में 'बॉर्डर 2' आगे है।
'बॉर्डर 2' का अगर 'धुरंधर' से मुकाबला करें तो पांचवें दिन 'बॉर्डर 2' की कमाई 'धुरंधर' से कम हुई है। जहां 'बॉर्डर 2' ने पांचवें दिन 20 कमाए हैं वहीं 'धुरंधर' ने पांचवें दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि पांच दिनों में जहां 'बॉर्डर 2' ने 200.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं 'धुरंधर' पांच दिनों में 153 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह से टोटल कमाई के मामले में 'बॉर्डर 2' आगे है।
विज्ञापन
बॉर्डर 2
- फोटो : इंस्टाग्राम- @tseries
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म के गानों को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
फिल्म 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म के गानों को दर्शक पसंद कर रहे हैं।