सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dadasaheb Phalke Biopic And Mahabharat First Time Aamir Khan Will Be Working On Two Projects At Same Time

Aamir Khan: फाल्के बायोपिक और महाभारत, पहली बार दो प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे आमिर? यहां जानें क्या है सच

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 20 Sep 2025 05:16 PM IST
सार

Aamir Khan Work Front: एक बार में एक ही फिल्म पर काम करने वाले आमिर खान, पहली बार एक साथ दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने जा रहे हैं। जानिए कैसे ऐसा संभव करेंगे आमिर?

विज्ञापन
Dadasaheb Phalke Biopic And Mahabharat First Time Aamir Khan Will Be Working On Two Projects At Same Time
आमिर खान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इनमें एक ओर है भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के की बायोपिक। जबकि दूसरी ओर भारत के सबसे बड़े महाकाव्य ‘महाभारत’ पर उनकी फिल्म। चर्चा है कि एक्टर इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स पर साथ काम कर रहे हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या एक बार में एक ही फिल्म करने के लिए मशहूर आमिर खान एकसाथ इन दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर कैसे काम कर रहे हैं?

Trending Videos

जनवरी से दादासाहेब फाल्के की शूटिंग शुरू करेंगे आमिर
‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ के बाद अब आमिर खान राजकुमार हिरानी के साथ दादासाहेब फाल्के की बायोपिक कर रहे हैं। फिल्म में आमिर दादासाहेब फाल्के का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग पहले अक्टूबर से ही शुरू होनी थी। लेकिन आमिर को राजू हिरानी और अभिजात जोशी की स्क्रिप्ट पसंद नहीं है। इसके बाद उन्होंने राजकुमार हिरानी से स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करके फिर से आने को कहा। अब अमर उजाला को मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस साल शुरू हो सकती है महाभारत की स्क्रिप्टिंग
दूसरी ओर हाल ही में आमिर ने कोमल नाहटा के साथ बातचीत में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर अपडेट दिया। आमिर ने बताया कि वो इस प्रोजेक्ट पर कई साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो इस साल हम महाभारत की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर देंगे। आमिर का कहना है कि आगामी 2-3 महीनों में इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो सकता है। महाभारत को वो कई पार्ट्स में बनाने की सोच रहे हैं। ऐसे में संभव है कि अगर महाभारत की स्क्रिप्ट पर काम शुरू भी होता है, तो आमिर खुद स्क्रिप्टिंग का काम नहीं करेंगे। यह काम उनकी टीम करेगी। सिर्फ उनके आइडियाज रहेंगे।


यह खबर भी पढ़ेंः Aamir Khan: ‘यह फिल्म नहीं...यज्ञ है’, महाभारत की तैयारियों में जुटे आमिर; दो महीने बाद शुरू होगी स्क्रिप्टिंग

ऐसे एक साथ दो प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं आमिर
दादासाहेब फाल्के की बायोपिक, जिसकी शूटिंग जनवरी में शुरू होनी है। इसमें आमिर खान बतौर अभिनेता काम करेंगे। जबकि महाभारत की स्क्रिप्ट पर आगामी दो से तीन महीनों में काम शुरू होने की संभावना है। अब चूंकि स्क्रिप्ट लिखने में आमिर उस तरह से शामिल नहीं होंगे, जैसे उन्हें दादासाहेब फाल्के बायोपिक में होना है। क्योंकि वहां आमिर को एक्टिंग करनी है, जबकि स्क्रिप्ट का काम उनकी टीम को करना है। इसलिए संभव है कि आमिर पहली बार एक साथ दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed