{"_id":"665dc6a92002bcc0c70a5361","slug":"deepika-padukone-last-3-films-collected-2550-crores-became-only-indian-actress-to-achieve-this-milestone-2024-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deepika Padukone: पिछली तीन फिल्मों ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, दीपिका ने हासिल की ये असाधारण उपलब्धि","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Deepika Padukone: पिछली तीन फिल्मों ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, दीपिका ने हासिल की ये असाधारण उपलब्धि
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Mon, 03 Jun 2024 07:05 PM IST
सार
दीपिका की पिछली तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2550 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया है। उनकी अगली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' भी रिलीज को तैयार है, जिससे काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
विज्ञापन
दीपिका पादुकोण
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दीपिका पादुकोण हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं। अपने दमदार अभिनय की वजह से वह निर्देशकों को काफी पसंद हैं, वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर्स फिल्में देकर वह निर्माताओं की पहली पसंद भी बनती जा रही हैं। उनकी हालिया तीन फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है। इन फिल्मों ने कुल 2550 करोड़ से भी ज्यादा की शानदार कमाई की है।
Trending Videos
दीपिका ने साबित किया स्टार पावर
अपनी फिल्मों के दमदार प्रदर्शन से उन्होंने खुद को समकक्ष अभिनेत्रियों से काफी बेहतर साबित किया है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दे कर उन्होंने अपनी अदाकारी और फैंस के बीच अपनी स्वीकार्यता का भी लोहा मनवाया है। एक के बाद एक हिट देने की उनकी क्षमता उनकी स्टार पावर का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जो किसी भी भारतीय अभिनेत्री के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Panchami Ghavri: पंचमी घावरी के लिए 'मिस्टर एंड मिसेज माही' है खास, पिता से जुड़ा है फिल्म का कनेक्शन
हासिल की है वैश्विक लोकप्रियता
दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 2550 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई सिर्फ कमाई का प्रमाण नहीं है, बल्कि इससे उनकी वैश्विक लोकप्रियता का भी पता चलता है। उनकी इन तीनों फिल्मों ने व्यावसायिक और आलोचनात्मक दोनों ही दृष्टि से असाधारण प्रदर्शन किया है। इससे पता चलता है कि उन्हें आलोचकों और दर्शकों दोनों को पसंद आने वाली भूमिकाओं का चयन करने में महारत हासिल है। फिल्मों के चयन और अपने अभिनय से उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि लोग बेसब्री से उनकी फिल्मों का इंतजार करें।
Junaid Khan: जुनैद खान की दूसरी फिल्म पर आया बड़ा अपडेट, 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक के नाम से उठा पर्दा
'कल्कि 2898 एडी' से भी हैं बहुत उम्मीदें
एक बार फिर अभिनेत्री से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। उनकी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' है, जो 27 जून को रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म को लेकर भी फिलहाल काफी उत्सुकता बनी हुई है। उनके फैंस इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभिनेत्री ने हर फिल्म के बाद अपने पेशेवर होने का सबूत दिया है। जिस तरह से फिल्मों को लेकर उनका चयन अब तक सही साबित हुआ है, वह किसी भी भारतीय अभिनेत्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' पर आया बड़ा अपडेट, इस शहर में लॉन्च होगा प्रभास की फिल्म का ट्रेलर