{"_id":"697c6b2447def607730eab54","slug":"dhurandhar-actress-sara-arjun-reveals-her-parents-reaction-after-watching-the-film-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'धुरंधर' देखकर इसलिए रोने लगे थे माता-पिता, सारा अर्जुन ने बताई वजह; कहा- जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'धुरंधर' देखकर इसलिए रोने लगे थे माता-पिता, सारा अर्जुन ने बताई वजह; कहा- जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Sara Arjun: फिल्म 'धुरंधर' से मशहूर हुईं अभिनेत्री सारा अर्जुन ने बताया है कि उनकी फिल्म देखकर उनके माता-पिता का कैसा रिएक्शन था। उन्होंने अपकमिंग फिल्म 'यूफोरिया' पर भी बात की।
सारा अर्जुन, रणवीर सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम@saraarjunn
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'धुरंधर' में शानदार अभिनय करके सारा अर्जुन काफी मशहूर हो गई हैं। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा का किरदार निभाया। इसमें सारा अर्जुन ने रणवीर सिंह के अपोजिट यलीना जमाली का किरदार निभाया। दर्शकों ने उनके अभिनय और रणवीर के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया। हाल ही में सारा अर्जुन ने बताया है कि 'धुरंधर' में उनके अभिनय पर उनके माता-पिता का कैसा रिएक्शन था।
Trending Videos
'धुरंधर' पर सारा के माता-पिता का कैसा रिएक्शन था?
'धुरंधर' के बाद सारा अर्जुन अपकमिंग फिल्म 'यूफोरिया' में नजर आने वाली है। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले वह इसके प्रमोशन में बिजी हैं। बातचीत में सुमा कनाकाला ने सारा अर्जुन से पूछा कि उनका सबसे अच्छा दिन कौन सा था? इस पर सारा ने जवाब दिया 'एक ऐसा दिन था जब मेरे माता-पिता खुशी से इसलिए रोने लगे थे कि मैंने कुछ बड़ा किया है। वह दिन मेरे लिए सबसे अच्छा था। मेरे लिए इसका बहुत मतलब था। वह खुशी के आंसू थे।' इस पर सुमा ने उनसे पूछा कि क्या 'धुरंधर' पर मां-बाप की ऐसी प्रतिक्रिया थी? इस पर अभिनेत्री मुस्कुराई और कहा 'हां'।
'धुरंधर' के बाद सारा अर्जुन अपकमिंग फिल्म 'यूफोरिया' में नजर आने वाली है। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले वह इसके प्रमोशन में बिजी हैं। बातचीत में सुमा कनाकाला ने सारा अर्जुन से पूछा कि उनका सबसे अच्छा दिन कौन सा था? इस पर सारा ने जवाब दिया 'एक ऐसा दिन था जब मेरे माता-पिता खुशी से इसलिए रोने लगे थे कि मैंने कुछ बड़ा किया है। वह दिन मेरे लिए सबसे अच्छा था। मेरे लिए इसका बहुत मतलब था। वह खुशी के आंसू थे।' इस पर सुमा ने उनसे पूछा कि क्या 'धुरंधर' पर मां-बाप की ऐसी प्रतिक्रिया थी? इस पर अभिनेत्री मुस्कुराई और कहा 'हां'।
तेलुगु सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार राशा थडानी, शेयर किया फिल्म का मोशन पोस्टर; पोस्ट में लिखी दिल की बात
विज्ञापन
विज्ञापन
सारा अर्जुन
- फोटो : इंस्टाग्राम@saraarjunn
अपने करियर पर क्या बोलीं सारा अर्जुन?
फिल्मों में अपने सफर के बारे में बात करते हुए सारा अर्जुन ने बताया, ''पोन्नियिन सेल्वन ' के बाद, मैं बोर्डिंग स्कूल गई। फिर मेरा शुरुआती प्लान फिल्म और एक्टिंग की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का था। जब मैं परीक्षा दे रही थी, तो मैंने 'मैजिक' साइन की। मैं अपने प्लान पर कायम थी। जब मेरे पास 'यूफोरिया' आई, तो उसे करने का बहुत मन हुआ। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसी कहानी का हिस्सा बनने की इच्छा हुई। 'पोन्नियिन सेलवन 2' के बाद 'मैजिक', फिर 'यूफोरिया' और फिर 'धुरंधर'। असल में, मैंने 'यूफोरिया' की शूटिंग के दौरान ही 'धुरंधर' साइन की थी।'
कब आएगी 'धुरंधर 2'?
ख्याल रहे फिल्म 'धुरंधर' आज 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का सीक्वल 'धुरंधर 2' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
फिल्मों में अपने सफर के बारे में बात करते हुए सारा अर्जुन ने बताया, ''पोन्नियिन सेल्वन ' के बाद, मैं बोर्डिंग स्कूल गई। फिर मेरा शुरुआती प्लान फिल्म और एक्टिंग की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का था। जब मैं परीक्षा दे रही थी, तो मैंने 'मैजिक' साइन की। मैं अपने प्लान पर कायम थी। जब मेरे पास 'यूफोरिया' आई, तो उसे करने का बहुत मन हुआ। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसी कहानी का हिस्सा बनने की इच्छा हुई। 'पोन्नियिन सेलवन 2' के बाद 'मैजिक', फिर 'यूफोरिया' और फिर 'धुरंधर'। असल में, मैंने 'यूफोरिया' की शूटिंग के दौरान ही 'धुरंधर' साइन की थी।'
कब आएगी 'धुरंधर 2'?
ख्याल रहे फिल्म 'धुरंधर' आज 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का सीक्वल 'धुरंधर 2' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।