{"_id":"697c55dafc2797038f03d624","slug":"dhurandhar-release-on-ott-user-angry-on-muted-dialogue-demand-uncensored-version-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ओटीटी पर रिलीज हुई 'धुरंधर', दर्शकों को इस बात पर आया गुस्सा; निर्माताओं से की ये मांग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
ओटीटी पर रिलीज हुई 'धुरंधर', दर्शकों को इस बात पर आया गुस्सा; निर्माताओं से की ये मांग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो गई है।
धुरंधर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद दर्शक इसे देख रहे हैं। कई दर्शकों का कहना है कि फिल्म में कई कट लगाने के साथ कई डायलॉग को म्यूट किया गया है। दर्शक इसे लेकर नाराज हैं।
Trending Videos
ओटीटी पर 'धुरंधर' को देखकर क्या बोले दर्शक?
फिल्म 'धुरंधर' को ओटीटी पर देखने के बाद कई यूजर्स ने एक्स पर इसके बारे में लिखा है। एक यूजर ने बताया है कि फिल्म को 10 मिनट छोटा किया गया है। इसमें गाली वाले डायलॉग को सेंसर किया गया है। एक दूसरे यूजर का कहना है कि उन्हें अनसेंसर्ड वर्जन देखना था। एक यूजर ने पूछा है कि 18 प्लस प्लेटफॉर्म पर एडल्ट फिल्म को सेंसर करने का क्या मतलब है? एक और यूजर ने लिखा है अनसेंसर्ड वर्जन चाहिए। एक यूजर ने लिखा है 10 मिनट का कट लगा दिया। एक और यूजर ने कहा यह अनसेंसर्ड वर्जन नहीं है।
फिल्म 'धुरंधर' को ओटीटी पर देखने के बाद कई यूजर्स ने एक्स पर इसके बारे में लिखा है। एक यूजर ने बताया है कि फिल्म को 10 मिनट छोटा किया गया है। इसमें गाली वाले डायलॉग को सेंसर किया गया है। एक दूसरे यूजर का कहना है कि उन्हें अनसेंसर्ड वर्जन देखना था। एक यूजर ने पूछा है कि 18 प्लस प्लेटफॉर्म पर एडल्ट फिल्म को सेंसर करने का क्या मतलब है? एक और यूजर ने लिखा है अनसेंसर्ड वर्जन चाहिए। एक यूजर ने लिखा है 10 मिनट का कट लगा दिया। एक और यूजर ने कहा यह अनसेंसर्ड वर्जन नहीं है।
Netflix bhi sanskari ho gaya @NetflixIndia @netflix @AdityaDharFilms
— Arjun Arora (@Arjun_Arora) January 30, 2026
Please release the uncensored cut. #Dhurandhar #DhurandharOnNetflix
It not the uncensored version, disappointed. Alas still watching at 12 am.
— V S (@VS_2996) January 29, 2026
This is still censored version of Dhurandhar. We literally waited for uncensored one
— feryy (@ffspari) January 29, 2026
Why you have trimmed 10minutes pic.twitter.com/q9KEh8QYFR
— venky (@venkyzz3) January 30, 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : एक्स
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। भारत में इसने 56 दिनों में 835.85 करोड़ रुपये की कमाई की। दुनियाभर में इसने 1301.50 करोड़ रुपये की कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है।
कब रिलीज होगा फिल्म का सीक्वल?
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे कलाकार हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।
फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। भारत में इसने 56 दिनों में 835.85 करोड़ रुपये की कमाई की। दुनियाभर में इसने 1301.50 करोड़ रुपये की कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है।
कभी मर्सिडीज और BMW से नीचे नहीं उतरता था यह सुपरस्टार, अब टैक्सी में बैठा नजर आया; फैंस बोले- ‘ऐसा डाउनफाॅल…’
कब रिलीज होगा फिल्म का सीक्वल?
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे कलाकार हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो गई है।