{"_id":"66d7dd58eec5117a900489b9","slug":"director-kabir-khan-took-ajay-devgan-s-commercial-office-space-on-lease-for-five-years-know-the-monthly-rent-2024-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgn-Kabir Khan: कबीर खान ने लीज पर लिया अजय देवगन का ऑफिस, जानें कितने में हुआ सौदा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ajay Devgn-Kabir Khan: कबीर खान ने लीज पर लिया अजय देवगन का ऑफिस, जानें कितने में हुआ सौदा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विशाल वर्मा
Updated Wed, 04 Sep 2024 09:39 AM IST
विज्ञापन
सार
निर्देशक कबीर खान ने अजय देवगन के व्यावसायिक दफ्तर को लीज पर ले लिया है। यह सौदा पांच साल के लिए हुआ है। अजय का ये दफ्तर वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर टावर में स्थित है।
अजय देवगन और कबीर खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @ ajaydevgn/@kabirkhankk
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता अजय देवगन ने अपने व्यावसायिक दफ्तर को फिल्म निर्देशक कबीर खान को लीज पर दे दिया है। यह दफ्तर मुंबई के अंधेरी में स्थित है। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, कबीर खान इसके लिए हर महीने सात लाख रुपये का किराया देंगे।
Trending Videos
Tuesday Box Office Collection: 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, दर्शकों को तरसी 'खेल खेल में'
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच साल की लीज, 1.12 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी
अजय देवगन और कबीर खान के बीच इस सौदे के लिए पट्टे और लाइसेंस का समझौता इसी महीने में हुआ है। इसके लिए 1.12 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी गई है। अजय देवगन की इस प्रॉपर्टी का आकार 3,455 वर्ग फुट है। कबीर खान ने इसे पांच साल की लीज पर लिया है और इसके लिए 30 लाख रुपये जमा कराए है।
Rishi Kapoor: ऋषि कपूर ने फिल्म 'बॉबी' से की थी अपने करियर की शुरुआत, पहली फिल्म से ही मिल गई थी प्रसिद्धि
सिग्नेचर टावर में अजय देवगन और काजोल के पास है कई प्रॉपर्टी
अजय देवगन की यह प्रॉपर्टी ओशिवारा में वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर टावर में स्थित है। इस टावर में अजय और काजोल की कई प्रॉपर्टी हैं। इसी टावर में सारा अली खान, अमिताभ बच्चन और कार्तिक आर्यन की भी प्रॉपर्टी शामिल हैं।
R G Kar Case: 'आर जी कर' मामले पर बंगाल के कलाकारों ने उठाया बड़ा कदम, राजकीय सम्मान लौटाने का किया एलान
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
अजय देवगन पिछली बार औरों में कहां दम था फिल्म में नजर आए थे, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। अजय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इसके बाद उन्हें 'दे दे प्यार दे 2' और 'रेड 2' में भी नजर आएंगे।
Amar Kaushik Interview: बहराइच में मिली ‘भेड़िया 2’ की कहानी, जानिए कब रिलीज होने जा रही श्रद्धा की ‘स्त्री 3’