Disha Patani: बैकलेस टॉप पहनकर मोनाको की सड़कों पर घूमने निकलीं दिशा, ग्रैंड प्रिक्स में लगाया ग्लैमर का तड़का
Disha Patani Viral Video: दिशा पाटनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो मोनाको की सड़कों पर घूमने निकली हैं। जानिए उस वीडियो में क्या है खास।

विस्तार
अपने बोल्ड लुक्स के लिए मशहूर बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों एफ1 ग्रैंड प्रिक्स 2025 के लिए मोनाको में हैं। यहां से अभिनेत्री का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दिशा हमेशा की तरह काफी हॉट नजर आ रही हैं। वीडियो में दिशा स्टाइलिश बैकलेस टॉप में अपने दोस्तों के साथ सड़क पर घूमती नजर आ रही हैं।

वायरल हुआ दिशा का वॉक करते हुए वीडियो
बैकलेस टॉप में घूमते हुए दिशा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। लोग एक बार फिर दिशा के बोल्ड लुक से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। फैंस उनके बोल्ड फैशन की भी तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिशा एक स्टाइलिश फ्रंट रैप और स्ट्रिंग-टाई बैक के साथ बैकलेस चॉकलेट ब्राउन टॉप में बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस लुक को लूज-फिटेड जींस के साथ पेयर किया है और अपने फैशनेबल अंदाज में सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। इस दौरान दिशा अपने कंधे पर छोटा सा क्लच बैग भी टांगे हुए हैं।

डीप नेक टॉप में हॉट लगीं दिशा
वीडियो के अलावा दिशा की कुछ तस्वीरें भी इसी लुक में वायरल हैं। तस्वीरों में दिशा कहीं खड़ी हैं। इन तस्वीरों में दिशा उसी डीप नेक लाइन वाले चॉकलेट ब्राउन टॉप में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इस आउटफिट को बेज हैंडबैग और डार्क सनग्लासेस के साथ कंपलीट किया है।
इस दौरान किसी तस्वीर में दिशा के बाल खुले नजर आ रहे हैं, तो एक तस्वीर में उन्होंने अपने बालों को समेटे हुआ है। इन तस्वीरों में दिशा काफी हॉट और स्टनिंग लग रही हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी को आखिरी बार शिवा द्वारा निर्देशित साउथ की एक्शन फिल्म ‘कंगुवा’ में देखा गया था। फिल्म में सूर्या प्रमुख भूमिका में हैं। दिशा की आगामी फिल्मों में अहमद खान द्वारा निर्देशित एक्शन-कॉमेडी ‘वेलकम टू द जंगल’ है। जिसमें वो अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, परेश रावल समेत एक भारी भरकम स्टारकास्ट के साथ नजर आएंगी।