{"_id":"68a1fd2b95aeefdd30058769","slug":"divya-khossla-lived-in-lucknow-slum-for-ek-chatur-naar-role-preparation-2025-08-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Divya Khossla: 'एक चतुर नार' के लिए झुग्गी-झोपड़ी में रहीं टी-सीरीज की मालकिन, दिव्या खोसला के पोस्ट से खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Divya Khossla: 'एक चतुर नार' के लिए झुग्गी-झोपड़ी में रहीं टी-सीरीज की मालकिन, दिव्या खोसला के पोस्ट से खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 17 Aug 2025 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Divya Khossla Lived In Slum For Ek Chatur Naar: अपकमिंग फिल्म 'एक चतुर नार' को लेकर अभिनेत्री दिव्या कुमार खोसला ने हाल ही में खुलासा किया कि वो किरदार की जीने के लिए झुग्गी में रहने चली गई थीं।

दिव्या कुमार
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
अक्सर फिल्मी जगत में कई हस्तियां अपने किरदारों के लिए काफी मेहनत और तैयारी करते हैं। कोई अपनी बॉडी पर काम करता है तो कोई अपनी भाषा पर। अभिनेत्री दिव्या खोसला ने भी अपनी आने वाली फिल्म ‘एक चतुर नार’ के लिए कुछ ऐसा ही किया है, लेकिन उनकी रोल के लिए तैयारी ने थोड़ा चौंका दिया है। दरअसल दिव्या ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म के किरदार को समझने के लिए लखनऊ की एक झुग्गी में रहकर वहां की जिंदगी को महसूस किया।
किरदार में ढलने के लिए असली जिंदगी का अनुभव
‘एक चतुर नार’ में दिव्या एक झुग्गी में रहने वाली महिला की भूमिका निभा रही हैं। इस किरदार को असली बनाने के लिए उन्होंने केवल स्क्रिप्ट पर भरोसा नहीं किया, बल्कि खुद उस जिंदगी को जिया। लखनऊ की एक झुग्गी में बिना मेकअप, साधारण सलवार-कमीज और गले में काले धागे के साथ कुछ दिन बिताए, ताकि वह किरदार की भावनाओं और परिस्थितियों को गहराई से समझ सकें।
अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, 'यह एक अनोखा और जीवन बदल देने वाला अनुभव रहा। इसने मुझे उस जीवन की झलक दिखाई, जो अक्सर हमारी आंखों से दूर होता है।'
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने
फिल्म के पहले पोस्टर में दिव्या एक गृहिणी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके हाथों में सब्जियां हैं और चेहरे पर एक मुस्कान। वहीं, नील नितिन मुकेश, जो इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं, फॉर्मल सूट में बंदूक थामे खड़े हैं। पोस्टर से ही साफ है कि यह फिल्म किसी गंभीर विषय को पर्दे पर लेकर आने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन 'वॉर 2' की कमाई में बंपर उछाल, 150 करोड़ के पार पहुंची फिल्म
12 सितंबर को होगी रिलीज
‘एक चतुर नार’ को उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म का टोन हल्का-फुल्का, चुटीला और शायद कुछ हद तक व्यंग्यात्मक भी नजर आ रहा है।

Trending Videos
किरदार में ढलने के लिए असली जिंदगी का अनुभव
‘एक चतुर नार’ में दिव्या एक झुग्गी में रहने वाली महिला की भूमिका निभा रही हैं। इस किरदार को असली बनाने के लिए उन्होंने केवल स्क्रिप्ट पर भरोसा नहीं किया, बल्कि खुद उस जिंदगी को जिया। लखनऊ की एक झुग्गी में बिना मेकअप, साधारण सलवार-कमीज और गले में काले धागे के साथ कुछ दिन बिताए, ताकि वह किरदार की भावनाओं और परिस्थितियों को गहराई से समझ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, 'यह एक अनोखा और जीवन बदल देने वाला अनुभव रहा। इसने मुझे उस जीवन की झलक दिखाई, जो अक्सर हमारी आंखों से दूर होता है।'
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने
फिल्म के पहले पोस्टर में दिव्या एक गृहिणी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके हाथों में सब्जियां हैं और चेहरे पर एक मुस्कान। वहीं, नील नितिन मुकेश, जो इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं, फॉर्मल सूट में बंदूक थामे खड़े हैं। पोस्टर से ही साफ है कि यह फिल्म किसी गंभीर विषय को पर्दे पर लेकर आने वाली है।
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन 'वॉर 2' की कमाई में बंपर उछाल, 150 करोड़ के पार पहुंची फिल्म
12 सितंबर को होगी रिलीज
‘एक चतुर नार’ को उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म का टोन हल्का-फुल्का, चुटीला और शायद कुछ हद तक व्यंग्यात्मक भी नजर आ रहा है।