{"_id":"68db865b0f04d7961702ca66","slug":"donald-trump-decision-will-not-impact-foreign-language-films-says-producers-guild-india-president-2025-09-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: भारतीय फिल्मों पर होगा ट्रंप के नए टैरिफ का असर ? प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष ने दिया यह बयान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Donald Trump: भारतीय फिल्मों पर होगा ट्रंप के नए टैरिफ का असर ? प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष ने दिया यह बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 30 Sep 2025 12:57 PM IST
सार
Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि वह अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाएंगे। इस पर प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने अपनी राय रखी है।
विज्ञापन
फिल्म का पोस्टर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में एलान किया है कि अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इसके जवाब में, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शिबाशीष सरकार ने अपनी बात रखी है। शिबाशीष सरकार का मानना है कि डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से फिल्म निर्माण पर लगाए गए इस नए टैरिफ का मकसद अमेरिकी सरकार की तरफ से 'स्थानीय नौकरियों और निवेश की सुरक्षा' करना हो सकता है।
Trending Videos
आधिकारिक आदेश का इंतजार है
एएनआई को दिए एक बयान में शिबाशीष ने कहा 'ट्रंप का यह फैसला उन फिल्मों के लिए है जिनका प्रोडक्शन अमेरिका के बाहर हो रहा है। हम तब तक इंतजार करेंगे जब तक हमें कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिल जाता। इस वक्त ट्रंप का ध्यान हॉलीवुड प्रोडक्शन को अमेरिका में वापस लाने पर है, जो कनाडा, स्पेन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में चला गया है।'
यह खबर भी पढ़ें: Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के 100 प्रतिशत टैरिफ फैसले से साउथ फिल्मों को होगा नुकसान ! जानिए कैसे
एएनआई को दिए एक बयान में शिबाशीष ने कहा 'ट्रंप का यह फैसला उन फिल्मों के लिए है जिनका प्रोडक्शन अमेरिका के बाहर हो रहा है। हम तब तक इंतजार करेंगे जब तक हमें कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिल जाता। इस वक्त ट्रंप का ध्यान हॉलीवुड प्रोडक्शन को अमेरिका में वापस लाने पर है, जो कनाडा, स्पेन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में चला गया है।'
यह खबर भी पढ़ें: Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के 100 प्रतिशत टैरिफ फैसले से साउथ फिल्मों को होगा नुकसान ! जानिए कैसे
विज्ञापन
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
नौकरियों की रक्षा करना चाहते हैं ट्रंप
शिबाशीष का कहना है कि अमेरिका में रिलीज होने वाली विदेशी भाषा की फिल्मों को ट्रम्प द्वारा फिल्मों पर लगाए गए टैरिफ से कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने ट्रंप के फैसले पर कहा 'उनका इरादा स्थानीय नौकरियों और निवेश की रक्षा करना है। हो सकता है कि उन्हें अमेरिका में रिलीज होने वाली विदेशी भाषा की फिल्मों की कोई परवाह न हो।'
शिबाशीष का कहना है कि अमेरिका में रिलीज होने वाली विदेशी भाषा की फिल्मों को ट्रम्प द्वारा फिल्मों पर लगाए गए टैरिफ से कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने ट्रंप के फैसले पर कहा 'उनका इरादा स्थानीय नौकरियों और निवेश की रक्षा करना है। हो सकता है कि उन्हें अमेरिका में रिलीज होने वाली विदेशी भाषा की फिल्मों की कोई परवाह न हो।'
ट्रंप ने फिल्मों पर टैरिफ लगाने की बात कही
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार (स्थानीय समय) को संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बनने सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का एलान किया। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी फिल्म उद्योग को विदेश के लोगों ने 'चुरा' लिया है।
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने लिखा 'हमारा मूवी निर्माण व्यवसाय अमेरिका से चोरी किया गया है, बिलकुल वैसे ही जैसे बच्चे से कैंडी चोरी करना। समस्या का समाधान करने के लिए अब विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार (स्थानीय समय) को संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बनने सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का एलान किया। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी फिल्म उद्योग को विदेश के लोगों ने 'चुरा' लिया है।
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने लिखा 'हमारा मूवी निर्माण व्यवसाय अमेरिका से चोरी किया गया है, बिलकुल वैसे ही जैसे बच्चे से कैंडी चोरी करना। समस्या का समाधान करने के लिए अब विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।'