सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Donald trump imposed 100% tariff on foreign films due to that south films will in trouble

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के 100 प्रतिशत टैरिफ फैसले से साउथ फिल्मों को होगा नुकसान ! जानिए कैसे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Tue, 30 Sep 2025 12:04 PM IST
सार

Donald Trump Impose Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस कदम से साउथ फिल्मों के निर्माताओं की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इससे काफी नुकसान हो सकता है। जानिए पूरी खबर।

विज्ञापन
Donald trump imposed 100% tariff on foreign films due to that south films will in trouble
साउथ फिल्म और डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था, जिससे चर्चाओं का बाजार गरम हो गया था। अब ट्रंप ने एक और टैरिफ बम फोड़ दिया है। उन्होंने अमेरिका के बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस फैसले से साउथ फिल्मी जगत में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि अमेरिका, साउथ सिनेमा का सबसे बड़ा विदेशी बाजार है। इससे साउथ फिल्मों के निर्माताओं के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं। 

Trending Videos

कई धाकड़ साउथ फिल्में रिलीज होने को हैं तैयार
दशहरा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका दे दिया है। ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। अक्तूबर महीने की शुरुआत में 'कांतारा चैप्टर 1' जैसी 20 से अधिक साउथ फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो अमेरिका से भी काफी मुनाफा करतीं। अब इस फैसले ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि ब्लॉकबस्टर फिल्में अक्सर अमेरिका में सैकड़ों स्क्रीन पर रिलीज होती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Saiyaara Success: जश्न मनाने अहान संग शिलांग पहुंचे 'सैयारा' के निर्देशक, कहा- 'यहीं से सफर की शुरुआत हुई थी'

इस प्रकार अमेरिकी सिनेमा में छाप छोड़ती आई हैं साउथ फिल्में
अगर हम बात करें कि कैसे साउथ फिल्में अमेरिकी सिनेमा पर खासा प्रभाव डालती हैं और मुनाफा भी कमाती है। तो उदाहरण स्वरूप प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अमेरिका में 18.5 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। वहीं ‘बाहुबली 2’ ने 22 मिलियन डॉलर के साथ सबसे ज्यादा कमाई की थी। ऐसे ही कई फिल्में हैं, जो अमेरिका के दर्शकों को भी प्रभावित करती रही हैं। अब टैरिफ के नए नियम से आगामी फिल्मों को नुकसान हो सकता है। 

क्या बोले फिल्म समीक्षक?
फिल्म समीक्षक प्रसेन बेल्लमकोंडा ने डेक्कन हेराल्ड से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'अमेरिका में टैरिफ का साउथ फिल्मों के मुनाफे पर जरूर असर पड़ेगा। अगले दो-तीन महीनों में कम से कम 20 फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से प्रत्येक का बजट 300 करोड़ रुपये है। उनके लिए अमेरिकी बाजार बहुत बड़ी बात है। अमेरिकी डॉलर में एक टिकट की कीमत भारतीय रुपये में 10 टिकटों के बराबर है।’

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed