{"_id":"678e835d00ef97eff00f1824","slug":"donald-trump-oath-ceremony-christopher-macchio-lady-gaga-sang-national-anthem-at-presidential-inaugurations-2025-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्रिस्टोफर ने दी प्रस्तुति, अब तक इन गायकों को मिला ये मौका","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Donald Trump: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्रिस्टोफर ने दी प्रस्तुति, अब तक इन गायकों को मिला ये मौका
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 21 Jan 2025 12:05 AM IST
सार
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार क्रिस्टोफर मैकचियो राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। चलिए आपको बताते हैं कि अब तक कौन से गायक ये सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान गाने के लिए ओपेरा गायक क्रिस्टोफर मैकचियो को चुना है, जिसमें कैरी अंडरवुड भी 'अमेरिका द ब्यूटीफुल' गीत गाएंगी। इससे पहले ही पिछले राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोहों में कुछ दिग्गज गायक अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं। चलिए जानते हैं उन गायकों के बारे में, जो राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोहों में अपनी गायकी से चार चांद लगा चुके हैं।
Trending Videos
ये गायक दे चुके हैं राष्ट्रगान की प्रस्तुति
- जॉन एफ कैनेडी वर्ष 1961 में राष्ट्रपति बने। उनके शपथ ग्रहण समारोह में कॉन्ट्राल्टो मैरियन एंडरसन ने 'द स्टार-स्पैंगल्ड बैनर' गाया।
- लिंडन बी. जॉनसन 1965 में राष्ट्रपति चुने गए। उनके शपथ ग्रहण समारोह में संयुक्त राज्य मरीन बैंड ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
- 1969 में रिचर्ड निक्सन के शपथ ग्रहण समारोह में मॉर्मन टैबरनेकल चोइर ने संयुक्त राज्य मरीन बैंड के साथ मिलकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
- 1973 में रिचर्ड निक्सन फिर राष्ट्रपति चुने गए, उनके शपथ ग्रहण समारोह में जैज के महान गायक एथेल एनिस ने राष्ट्रगान गाया।
- जिमी कार्टर 1977 में राष्ट्रपति बने, जिनके शपथ ग्रहण समारोह में होलोकॉस्ट से बचे कैंटर आइजैक गुडफ्रेंड ने अमेरिकी मरीन बैंड के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया।
- रोनाल्ड रीगन ने 1981 में राष्ट्रपति का पद संभाला, जिनके शपथ ग्रहण समारोह में गायिका जुआनिटा बुकर ने राष्ट्रगान गाया।
- रोनाल्ड रीगन 1985 में राष्ट्रपति बने। उनके शपथ ग्रहण समारोह में यूनाइटेड स्टेट्स मरीन बैंड ने "द स्टार-स्पैंगल्ड बैनर" प्रस्तुत किया। ओपेरा गायिका जेसी नॉर्मन ने भी प्रस्तुति दी।
- 1989 में जॉर्ज बुश के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिकी सेना बैण्ड के स्टाफ सार्जेंट एल्वी पॉवेल ने राष्ट्रगान गाया।
- 1993 में बिल क्लिंटन के शपथ ग्रहण समारोह में ओपेरा गायिका मैरिलिन हॉर्न ने राष्ट्रगान गाया।
- बिल क्लिंटन ने 1997 में राष्ट्रपति पद संभाला। उनके शपथ ग्रहण समारोह में रेव. जेसी जैक्सन की बेटी संतिता जैक्सन और रिसरेक्शन चोइर ने राष्ट्रगान गाया। जेसी नॉर्मन ने भी प्रस्तुति दी।
- 2001 में जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के शपथ ग्रहण समारोह में आर्मी स्टाफ सार्जेंट एलेक टी. माली ने राष्ट्रगान गाया।
- जॉर्ज डब्ल्यू. बुश 2005 में राष्ट्रपति बने। उस समय एयर फोर्स टेक. सार्जेंट ब्रैडली बेनेट ने राष्ट्रगान गाया। गायिका सुसान ग्राहम और डेनिस ग्रेव्स ने भी प्रस्तुति दी।
- बराक ओबामा 2009 में राष्ट्रपति चुने गए, उनके शपथ ग्रहण समारोह में यूनाइटेड स्टेट्स नेवी बैंड सी चैंटर्स ने राष्ट्रगान गाया। एरीथा फ्रैंकलिन ने भी प्रस्तुति दी।
- फिर बराक ओबामा 2013 में राष्ट्रपति बने, उस समय शपथ ग्रहण समारोह में बेयोंसे ने राष्ट्रगान गाया और बाद में कहा कि उन्होंने टेप किए गए ट्रैक पर लिप-सिंक किया था। जेम्स टेलर ने भी गाया।
- डोनाल्ड ट्रम्प 2017 में राष्ट्रपति बने, उनके शपथ ग्रहण समारोह में जैकी इवान्चो ने राष्ट्रगान गाया।
- जो बिडेन ने 2021 राष्ट्रपति का पद संभाला, जिनके शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा ने राष्ट्रगान गाया। जेनिफर लोपेज और गार्थ ब्रूक्स ने भी प्रस्तुति दी।
विज्ञापन
विज्ञापन