सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Esha Deol does not believe in single mother label after divorce from Bharat Takhtani know why

Esha Deol: 'सिंगल मदर' के टैग में यकीन नहीं रखतीं एशा देओल, तलाक के बाद इस तरह कर रहीं बेटियों की परवरिश

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 08 May 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
सार

Esha Deol: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल अब शादीशुदा जिंदगी में नहीं हैं। भरत तख्तानी के साथ उनका तलाक हो चुका है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वे 'सिंगल मदर' के टैग में यकीन नहीं रखती हैं।

Esha Deol does not believe in single mother label after divorce from Bharat Takhtani know why
एशा देओल - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी और चर्चित अभिनेत्री एशा देओल ने कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के जरिए उन्होंने इस साल लंबे अरसे बाद फिर परदे पर वापसी की। निजी जिंदगी की बात करें तो एशा की शादी भरत तख्तानी से हुई। हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है। एशा और भरत की दो बेटियां हैं। एशा का कहना है कि वे 'सिंगल मदर' के टैग में यकीन नहीं रखतीं।

Trending Videos

भरत और एशा मिलकर कर रहे बेटियों की परवरिश
शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव आने के बाद एशा और भरत ने शादी के करीब 12 साल बाद तलाक ले लिया। यह खबर सभी के लिए चौंकाने वाली थी। अब, एशा ने 'सिंगल मदर' लेबल पर खुलकर बात की और बताया कि वह इसमें यकीन नहीं करती हैं। उन्होंने आगे बताया कि वे अपने एक्स हसबैंड भरत के साथ मिलकर अपनी दोनों बेटियों की परवरिश कर रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

'सिंगल मॉम जैसा नहीं करती व्यवहार'
एशा देओल ने ममराजी यूट्यूब चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी दो बेटियों राध्या और मिराया की परवरिश को लेकर बात की। उनसे पूछा गया कि क्या सिंगल मॉम बनना मुश्किल रहा या यह रिवॉर्डिंग है? इस पर एशा ने कहा कि वह खुद को सिंगल मॉम के तौर पर नहीं देखती हैं। आगे कहा, 'मैं खुद को सिंगल मॉम के तौर पर नहीं देखना चाहती, क्योंकि मैं खुद सिंगल मॉम की तरह व्यवहार नहीं करती और न ही मैं दूसरे लोगों को मेरे साथ ऐसा व्यवहार करने देती हूं'।

कैसे मैनेज करती हैं?
एशा ने कहा कि उन्होंने और भरत तख्तानी ने अपनी बेटियों की खातिर एकजुट परिवार बनाए रखने के लिए अपनी भूमिकाएं बदल ली हैं। उन्होंने बताया कि अलग होने के बाद भी वे दोनों अपने बच्चों की मिलकर परवरिश करते हैं। एशा ने यह भी बताया कि वह अपने काम और मातृत्व को कैसे मैनेज करती हैं। उन्होंने कहा कि टाइम मैनेजमेंट के जरिए दोनों चीजों में बैलेंस बनाना होगा। एशा ने बताया कि बेटियों के साथ पर्याप्त समय बिताने के लिए वे पहले से ही शेड्यूल तय कर लेती हैं।

और पढ़ें:
Mission Impossible The Final Reckoning: बस 10 दिन और, साइमन पेग ने गिनाई आखिरी कड़ी की हैरतअंगेज खूबियां

Pooja Hegde: फ्लॉप के सिक्सर के बाद पूजा हेगड़े की गाड़ी खा रही हिचकोले, इस नई फिल्म को लेकर नया संकट

Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने 1965 युद्ध से जोड़ा ऑपरेशन सिंदूर का संबंध, शेयर की कैफी आजमी की नज्म; हुए ट्रोल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed