{"_id":"66543920e6fd06879e0a92de","slug":"fighter-actor-hrithik-roshan-and-sussanne-khan-attended-their-son-hreehan-roshan-s-graduation-ceremony-2024-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hrithik Roshan: रेहान के स्नातक समारोह में पहुंचे ऋतिक-सुजैन, बेटे की उपलब्धि पर गदगद हैं माता-पिता","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hrithik Roshan: रेहान के स्नातक समारोह में पहुंचे ऋतिक-सुजैन, बेटे की उपलब्धि पर गदगद हैं माता-पिता
एंटरटेनमेंट डेस्क अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Mon, 27 May 2024 01:11 PM IST
सार
ऋतिक रौशन और सुजैन तलाक के बाद भी एक जिम्मेदार माता-पिता की तरह अपने बच्चों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। हाल में ही दोनों अपने बेटे रेहान के स्नातक समारोह में शामिल हुए।
विज्ञापन
सुजैन-रेहान-ऋतिक,
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान का साल 2013 में तलाक हो गया था। शादी के 13 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। हालांकि, अलग होने के बाद भी दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ नजर आते हैं। हाल में ही उनके बेटे रेहान रोशन ने स्नातक पूरा किया है। अपने बेटे के जीवन के इस महत्वपूर्ण और यादगार दिन पर दोनों माता-पिता सुजैन और ऋतिक इसमें शामिल हुए । सुजैन ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
Trending Videos
साझा की बेटे की स्नातक समारोह से तस्वीरें
दरअसल रेहान के माता-पिता के रूप में 'फाइटर' अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान अपने बेटे के स्नातक समारोह में शामिल हुए। आज, 27 मई को सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के स्नातक समारोह से एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में कई तस्वीरें भी शामिल हैं। दिल छू लेने वाली इन तस्वीरों में वह अपने बच्चे को लेकर काफी गौरवान्वित नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,'हम कहां जाएं कोई नहीं जानता, लेकिन मुझे कहना होगा कि मैं अपने रास्ते पर हूं। बधाई हो मेरे बेटे, तुम उदारता और ताकत के प्रतीक हो। मैं हर दिन तुमसे सीखती हूं। तुम्हारी मां होने पर मुझे गर्व है। यह आपके जीवन के सबसे अच्छे दिनों की शुरुआत है'।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
रेहान की उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं ऋतिक-सुजैन
सुजैन द्वारा साझा की गई वीडियो में ऋतिक और सुजैन के चेहरे पर अपने बच्चे के लिए गर्व झलक रहा है। वहीं, सुजैन अपने बेटे को गले से लगाती दिख रही हैं। वीडियो में रेहान मंच पर जाने से पहले अपने छोटे भाई रिदान को भी गले लगाते दिख रहे हैं। इसके अलावा एक और वीडियो भी दिख रहा है। इस पर लिखा था,डार्लिंग रे बधाई हो, यह आपके जीवन का सबसे अच्छा साल है। आप पर गर्व है।"
Ajay Devgn: केकेआर की जीत पर खुशी से झूमे अजय देवगन, पोस्ट साझा कर किंग खान को दी बधाई, बोले- उम्दा प्रदर्शन
सितारे दे रहे बधाई
सुजैन के इस पोस्ट के बाद से कई सितारे कमेंट कर बधाई दे रहे हैं। रेहान के दादा राकेश रोशन ने भी इस पर कमेंट कर बधाई दी है। अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक अभिषेक कपूर और सुजैन के प्रेमी अर्सलान गोनी समेत अन्य बॉलीवुड कलाकारों ने भी ऋतिक-सुजैन को बधाई दी है। बात करें ऋतिक के वर्क फ्रंट की तो वह फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं।
विकास दिव्यकीर्ति से मिलने पहुंचे आमिर खान, बनेगी बायोपिक!