‘वाराणसी’ टीजर लॉन्च के दौरान कुछ यूं हुई थी महेश बाबू की एंट्री की तैयारी, मेकर्स ने साझा किया BTS वीडियो
Mahesh Babu Entry BTS Video: महेश बाबू की आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ के टीजर लॉन्च इवेंट पर अभिनेता की एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया था। अब मेकर्स ने स्टेज पर इस खास एंट्री की तैयारियों वाला बीटीएस वीडियो साझा किया है।
विस्तार
एसएस राजामौली ने बीते दिनों ग्लोबट्रॉटर इवेंट में अपनी आगामी फिल्म 'वाराणसी' की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने इसका टीजर भी रिलीज किया था। इसके अलावा अभिनेता महेश बाबू ने इलेक्ट्रिक बुल पर बैठकर स्टेज पर जबरदस्त एंट्री की थी, जिसे देखते ही फैंस उत्साहित हो उठे थे। फिल्म निर्माताओं ने एक्टर की इस खास एंट्री के लिए की गई तैयारियों वाला BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग दिन-रात मेहनत करते दिख रहे हैं। देखें वीडियो।
मेकर्स ने की थी कड़ी मेहनत
फिल्म ‘वाराणसी’ के निर्माताओं ने महेश बाबू की खास एंट्री वाले वीडियो का बिहाइंड द सीन क्लिप जारी किया है। वीडियो में दिख रहा कि किस प्रकार उस मैकेनिकल बुल को तैयार किया गया था, जिसपर बैठकर अभिनेता ने एंट्री की थी। इसके साथ एक जगह देखा जा रहा है कि एसएस राजामौली खुद इस पर बैठकर टेस्ट ड्राइव कर रहे हैं और कारीगरों को समझा रहे हैं कि इसे और अच्छा कैसे बनाया जाए। फिर अंत में महेश बाबू भी बैठकर ट्राई करते हैं और फिर स्टेज पर अभिनेता की दमदार एंट्री वाली क्लिप दिखाई जाती है।
फिल्म 'वाराणसी' के बारे में
फिल्म 'वाराणसी' में प्रियंका चोपड़ा के अलावा साउथ स्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं। फिल्म में महेश बाबू 'रुद्र' के किरदार और प्रियंका 'मंदाकिनी' का रोल कर रही हैं। वहीं पृथ्वीराज विलेन 'कुंभा' के किरदार में होंगे।
यह खबर भी पढ़ें: De De Pyaar De 2: अजय की 'दे दे प्यार दे 2' की रफ्तार पड़ी धीमी, जानें बारहवें दिन फिल्म का कलेक्शन