{"_id":"688333983a386fa90f0744eb","slug":"from-ullu-t-altt-indian-government-bans-25-ott-platforms-including-for-violating-content-laws-2025-07-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Government Bans OTT platforms: सरकार ने बैन किए उल्लू और एल्ट समेत 25 एप, परोस रहे थे अश्लील सामग्री","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Government Bans OTT platforms: सरकार ने बैन किए उल्लू और एल्ट समेत 25 एप, परोस रहे थे अश्लील सामग्री
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Fri, 25 Jul 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Ullu App Banned: सरकार ने उल्लू और एल्ट जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म और एप्स पर बैन लगा दिया है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों लगा है बैन।

ओटीटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत सरकार ने डिजिटल कंटेंट में बढ़ रही अश्लीलता को लेकर अब एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कथित तौर पर अश्लील सामग्री दिखाने के लिए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके संबंधित मोबाइल एप्लिकेशन पर बैन लगा दिया है। इनमें उल्लू, एल्ट, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं।

Trending Videos
न कोई कहानी, न संदेश सिर्फ नग्नता व अश्लीलता दिखा रहे ओटीटी मंच
अश्लील सामग्री दिखाने के लिए 25 ओटीटी मंचों पर प्रतिबंध लगाने के एलान के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन पर दिखाई जाने वाली ज्यादातर सामग्री में बिना किसी कहानी के सिर्फ यौन इशारे, नग्नता के लंबे दृश्य और अश्लीलता होती है। इनमें सामाजिक संदर्भ में कोई विषय या संदेश नहीं होता। कुछ सामग्री में पारिवारिक रिश्तों से जुड़ी अनुचित यौन गतिविधियां भी दिखाई जाती हैं। इससे समाज में शालीनता को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अश्लील कंटेंट पर रोक लगाना सरकार का उद्देश्य
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अलग-अलग जांच एजेंसियों से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद यह फैसला लिया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य अश्लील और भारतीय कानूनी एवं सांस्कृतिक मानकों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट के दिखाए जाने पर रोक लगाना है।
इन एप्स पर लगा बैन
प्रतिबंधित एप्लिकेशन की लिस्ट में प्राइम प्ले, हंटर्स, ड्रीम फिल्म्स, रंगीन और नियोनएक्स वीआईपी भी शामिल हैं। इन प्लेटफॉर्म की अक्सर अपने अश्लील कंटेंट और एडल्ट सीरीज को लेकर आलोचना की जाती रही है। जिसके चलते ये प्लेटफॉर्म अक्सर निशाने पर भी रहते हैं।
100 से अधिक वेबसीरीज हटाई
सूचना प्रसारण मंत्रालय के दखल के बाद उल्लू एप ने इस साल मई में हाउस अरेस्ट नाम की वेबसीरीज को हटाया था। डिजिटल प्रकाशक सामग्री शिकायत परिषद (डीपीसीजीसी) की रिपोर्ट के बाद एएलटीटी और उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म से 100 से अधिक वेबसीरीज हटाई गईं थीं।
कई बार समझाया पर बाज नहीं आए ओटीटी
सरकार ने इन मंचों के साथ पिछले साल कई दौर की बातचीत की थी। सितंबर, 2024 में, सभी 25 मंचों को चेतावनी भी दी गई थी। इस साल फरवरी में मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर ओटीटी मंचों को अश्लीलता कानूनों और आईटी नियम, 2021 के तहत निर्धारित आचार संहिता का पालन करने को कहा था। सरकार ने मार्च, 2024 में जिन पांच एप को ब्लॉक किया था, उन्होंने नए वेबसाइट डोमेन पर अश्लील सामग्री प्रसारित करना शुरू कर दिया।