बिग बॉस 19 से आई बड़ी खबर, टिकट टू फिनाले टास्क में जीता यह कंटेस्टेंट; शो को मिला पहला फाइनलिस्ट
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। टिकट टू फिनाले टास्क में बाजी मारते हुए घर के एक कंटेस्टेंट ने खिताब के लिए पहली दावेदारी पेश कर दी है। जानिए उस प्रतियोगी का नाम।
विस्तार
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ हफ्ते में होने वाला है। इस वक्त घर में कुल आठ प्रतियोगी बचे हैं, जिसमें से अब एक कंटेस्टेंट सीधे फिनाले में पहुंच चुका है। टिकट टू फिनाले टास्क में चार कंटेस्टेंट्स ने दावेदारी पेश की थी, जिसमें से एक प्रतियोगी ने बाजी मार ली है। चलिए जानते हैं कौन है वो किस्मत वाला, जिसने बनाई सीधे फाइनल में जगह।
कौन है वो कंटेस्टेंट?
आपको बताते चलें कि बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क दिया गया था, जिसमें 4 सदस्य शामिल हुए थे। इसमें अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चारों में से गौरव खन्ना ने सीधे फिनाले में जगह बना ली है। यानी कि शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।
#Exclusive !! #GauravKhanna won the Ticket To Finale Task 😍😍 #BiggBoss19
[Tv Window] — Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 25, 2025
टास्क में हुए थे कुल तीन राउंड
चारो कंटेस्टेंट के लिए तीन राउंड हुए थे, सभी राउंड 20 मिनट के थे। इसमें पहले राउंड में फरहाना भट्ट बाहर हुईं। इसके बाद दूसरे राउंड में प्रणीत मोरे। फिर गौरव और अशनूर में टक्कर थी। इसके बाद तीसरे और आखिरी राउंड में अशनूर बाहर हो गईं और गौरव खन्ना ने टास्क जीत लिया। इसी के साथ बिग बॉस 19 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया।
Ticket to Finale Task Full Detail
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 25, 2025
Garden area mein khula hai Well of Destiny — ek magical well jo sirf ussi contender ko Ticket to Finale dega, jo usse khush rakh paaye!
Task Rules:
• 4 contenders participate
• Kandhe par ek stick, jiske dono sides par bowls —
◦ Red water…
यह खबर भी पढ़ें: Dharmendra: गोवा फिल्म फेस्टिवल में धर्मेंद्र को दी गई श्रद्धांजलि, 'वीरू' की मोटर साइकिल बनी आकर्षण का केंद्र
इन प्रतियोगियों में कौन बनेगा अगला फाइनलिस्ट?
बिग बॉस 19 में इस वक्त केवल आठ प्रतियोगी बचे हैं, जिसमें गौरव खन्ना अब फाइनल में पहुंच चुके हैं। अब फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर के बीच टक्कर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला फाइनलिस्ट कौन होता है।