सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hansal Mehta Told Why He Said Sorry To His Ex Wife After Watching Taapsee Pannu Thappad

Hansal Mehta: ‘थप्पड़’ फिल्म देखने के बाद क्यों मांगी थी अपनी पूर्व पत्नी से माफी, हंसल मेहता ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 05 Apr 2025 09:13 AM IST
सार

Hansal Mehta On Thappad: अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाने वाले निर्देशक हंसल मेहता ने 'थप्पड़' फिल्म देखने के बाद आखिर क्यों अपने जीवन की सभी महिलाओं से सॉरी बोला था और उन्हें खुद को थप्पड़ मारने के लिए कहा था। जानिए निर्देशक ने इस बारे में क्या बताया।

विज्ञापन
Hansal Mehta Told Why He Said Sorry To His Ex Wife After Watching Taapsee Pannu Thappad
हंसल मेहता - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड निर्देशक हंसल मेहता अपनी शानदार फिल्मों के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वो हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रखते हैं। हाल ही में हुई एक बातचीत में हंसल मेहता ने बताया कि क्यों उन्होंने तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ देखने के बाद लोगों को सॉरी बोला था।

Trending Videos

अच्छी फिल्में ऐसा ही करती हैं
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में हंसल मेहता ने अपने करियर और इंडस्ट्री के अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान हंसल मेहता ने इस बारे में भी बताया कि उन्होंने अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म थप्पड़ को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी पूर्व पत्नी और बाकी महिलाओं को सॉरी क्यों बोला था। निर्देशक ने कहा, “यह एक अच्छे सिनेमा की शक्ति है। फिल्म ने मुझे सोचने, आत्मचिंतन करने और यह सब कहने के लिए मजबूर किया था। जो शायद मैं वैसे कभी नहीं कह पाता। मैं अपनी पूर्व पत्नी से वैसे कभी माफी नहीं मांगता, लेकिन वहां पर ऐसा था। ये फिल्म बहुत शक्तिशाली थी और अच्छी फिल्में ऐसा करती हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Manoj Kumar: धर्मेंद्र समेत कई सितारों ने किए अंतिम दर्शन, तीनों खान ने जताया शाेक; आज होगा अंतिम संस्कार

जो विचार में आता है और जैसे भाव होते हैं, वैसा लिख देता हूं
हालांकि, हंसल मेहता ने आगे यह भी कहा कि उन्हें इस ब्लॉग के लिखने के बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं। निर्देशक ने कहा, “मेरा ब्लॉग या कुछ भी लिखना उस समय के मेरे भावों और विचारों पर निर्भर करता है। इसीलिए मैं इसे कभी एडिट नहीं करना चाहता। जो मैंने लिखा है, बस उसे देखता हूं। इसीलिए आप देखेंगे कि अक्सर ही मेरे ब्लॉग में व्याकरण संबंधी गलतियां भी देखने को मिल जाती हैं।”


यह खबर भी पढ़ें: Dhanshree Verma: तलाक के बाद अब खतरों से खेलती नजर आएंगी धनश्री वर्मा, इस रियलिटी शो का बनेंगी हिस्सा

ब्लॉग में मांगी थी सबसे माफी
जिस ब्लॉग की चर्चा हो रही है, उस ब्लॉग में हंसल मेहता ने ‘थप्पड़’ फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से उसे देखने की अपील की थी। अपने ब्लॉग के अंत में उन्होंने लिखा था, “मेरे जीवन की सभी महिलाओं के लिए। मेरी पत्नी, मेरी मां, मेरी बहन, मेरी बेटियां, मेरी पूर्व पत्नी, मेरी गर्लफ्रेंड और उन सभी के लिए जो मेरे सोशल कंडिशनिंग के अंतर्गत आती हैं। मुझे पता है कि देर हो चुकी है, लेकिन कभी नहीं कहने से तो देर से कहना ही बेहतर है। मुझे माफ करें। सॉरी, अगर मैंने आपके अधिकारों या आपके विकास में कोई बाधा पहुंचाई या उन्हें बाधित किया। सॉरी, अगर मेरी पुरुष प्रधान सोच या पैट्रिकॉल सोच ने आपकी जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई। सॉरी, अगर मैं बेवकूफ रहा हूं। मैं बदलने की कोशिश करूंगा। अगर मैं ऐसा न करूं, तो मुझे थप्पड़ मारना।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed