{"_id":"60e30e2a05fdb96cc8701577","slug":"british-model-katie-price-thought-she-would-die-after-brutal-surgery","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुलासा: भयावह सर्जरी से गुजरीं मॉडल केटी प्राइस, बोलीं- मुझे लगा था कि मैं मरने वाली हूं","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
खुलासा: भयावह सर्जरी से गुजरीं मॉडल केटी प्राइस, बोलीं- मुझे लगा था कि मैं मरने वाली हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीपाली श्रीवास्तव
Updated Mon, 05 Jul 2021 07:39 PM IST
विज्ञापन
सार
- ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस ने हाल ही में करवाई पूरी बॉडी की सर्जरी।
- केटी ने कहा- मैं किसी हॉरर फिल्म की भूत जैसी दिख रही थीं।
- लॉकडाउन के दौरान केटी ऊंचाई से गिर गईं थीं।

Katie Price
- फोटो : Instagram

Trending Videos
विस्तार
ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस अपने बोल्ड लुक के साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में केटी प्राइस ने अपने फैंस को ऐसी बात बताई है कि लोग हैरान हो गए है। केटी ने बताया है कि उनकी हाल ही में हुई सर्जरी काफी भयावह थी।
विज्ञापन
Trending Videos
केटी ने बताया कि उन्हें अपनी सर्जरी के दौरान काफी दर्द हुआ और उन्हें लगा कि अब बस वो मरने वाली हैं। सिर्फ यही नहीं केटी ने आगे कहा कि सर्जरी के बाद वो किसी हॉरर फिल्म के डरावने भूत की तरह दिख रही थीं। बता दें, केटी अपने मंगेतर कार्ल वुड्स के साथ सर्जरी करवाने के लिए तुर्की गई हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
केटी की पूरी बॉडी की सर्जरी होनी थी, जिसमें खास तौर पर उनके चेहरे, होंठ और ठोड़ी की सर्जरी होनी थी। केटी ने बताया कि जब मैं अगले दिन सोकर उठी तो मेरे पूरे शरीर में छेद और टांके लगे हुए थे। मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी नाक और आंखों से बिल्ली की मूंछे निकल रही हैं। मुझे बस पुरानी केटी वापिस चाहिए थी।
बता दें कि, केटी प्राइस का लॉकडाउन के दौरान वजन बढ़ गया था। वो बढ़े हुए वजन के साथ योगा भी नहीं कर पा रही थी और इसी दौरान वो गिर गई थी। हादसे में उनके दोनों पैर टूट गए थे। केटी का इतना बुरा हाल था कि वो चल-फिर भी नहीं पा रही थी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो, केटी ने कार्ल वुड्स से सगाई कर ली है। इसके पहले केटी तीन बार शादी कर चुकी हैं और वो पांच बच्चों की मां हैं।