सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Hollywood actor Josh Brolin reveals he auditioned 350 times before landing his first movie role

10 या 20 नहीं, 350 ऑडिशन देने के बाद इस ऑस्कर नॉमिनेट हॉलीवुड हीरो को मिली थी पहली फिल्म; सुनाई स्ट्रगल स्टोरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 01 Nov 2025 11:51 AM IST
सार

Josh Brolin Struggle: किसी के पिता फिल्म जगत के नामी एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हों और उसे अपनी डेब्यू फिल्म से पहले 350 ऑडिशन देने पड़ें! क्या आप ऐसा सोच सकते हैं? हॉलीवुड एक्टर जोश ब्रोलिन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

विज्ञापन
Hollywood actor Josh Brolin reveals he auditioned 350 times before landing his first movie role
Josh Brolin - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड अभिनेता जोश ब्रोलिन अपने दमदार अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने 'एवेंजर्स: एंडगेम', 'नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन' और 'ड्यून: पार्ट टू' जैसी फिल्मों में काम किया है। जोश का कहना है कि स्टारडम के शिखर तक पहुंचने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्कर-नॉमिनेटेड एक्टर का कहना है कि डेब्यू फिल्म झोली में आने से पहले उन्होंने 350 ऑडिशन दिए थे।

1985 में इस फिल्म से किया डेब्यू
जोश ब्रोलिन ने साल 1985 की कल्ट क्लासिक फिल्म 'द गूनीज' से डेब्यू किया था। इससे पहले उन्हें करीब 350 ऑडिशन से गुजरना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि जोश के पिता जेम्स ब्रोलिन इंडस्ट्री के नामी अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। मगर, इसके बाद भी जोश का स्ट्रगल लंबा रहा। हाल ही में ब्रोलिन ने अपने को-स्टार्स ग्लेन पॉवेल और ली पेस के साथ अपनी आगामी फिल्म 'द रनिंग मैन' के प्रमोशन के दौरान अपने शुरुआती स्ट्रगल को याद किया। जब पॉवेल ने 'द गूनीज' का जिक्र किया तो ब्रोलिन ने कहा, 'पहली फिल्म इत्तेफाक से मिली। मेरा मतलब है, बिल्कुल, 350 ऑडिशन। उनसे आगे पूछा गया कि क्या तुम्हें वो दिन याद हैं, जब तुम दिन में तीन बार ऑडिशन देते थे? इस पर एक्टर ने कहा, 'हां बिल्कुल'। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Hollywood actor Josh Brolin reveals he auditioned 350 times before landing his first movie role
जोश ब्रोलिन, जेम्स ब्रोलिन - फोटो : सोशल मीडिया

एक दिन में देते थे तीन ऑडिशन
जोश ब्रोलिन एक दिन में तीन बार ऑडिशन देने के लिए एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस भागते थे। जोश ब्रोलिन, मशहूर एक्टर जेम्स ब्रोलिन के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि अपने पिता की शोहरत के बावजूद बड़े होते समय उनका हॉलीवुड से ज्यादा ताल्लुक नहीं रहा। उनकी परवरिश उनकी मां, जेन कैमरन एगी ने सेंट्रल कैलिफोर्निया में की थी, लॉस एंजिल्स की एंटरटेनमेंट की दुनिया से बहुत दूर था। उन्होंने कहा, 'मैं लॉस एंजिल्स में बड़ा नहीं हुआ। मैं अपने पिता के आस-पास बड़ा नहीं हुआ। मैं उनके एक सेट पर गया था तो मुझे नहीं पता था कि यह सब क्या है'।

शूटिंग के पहले दिन का अनुभव ऐसा रहा
अपनी पहली फिल्म की शूटिंग याद करते हुए जोश ने कहा, 'मैं वहां गया और मैंने शूटिंग का पहला आधा दिन खराब कर दिया, क्योंकि मैं बहुत जोर से हंस रहा था। शायद घबराहट की वजह से। हर बार जब वे 'एक्शन!' चिल्लाते थे तो मैं बस हंसने लगता था। स्टीवन स्पीलबर्ग आखिरकार मेरे पास आए और कहा, 'हमें यह करना होगा, इसमें पैसे लगते हैं'। डेब्यू फिल्म 'द गूनीज' में जोश ब्रोलिन ने ब्रैंडन 'ब्रांड' वॉल्श का किरदार निभाया था, जो 1980 के दशक की इस मशहूर एडवेंचर फिल्म के सबसे यादगार चेहरों में से एक बन गया इसे स्टीवन स्पीलबर्ग ने प्रोड्यूस किया था। जोश ब्रोलिन की आगामी फिल्म 'द रनिंग मैन' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed