सब्सक्राइब करें

सोशल मीडिया: कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद बदला केटी प्राइस का रंग रूप, तस्वीर देख फैंस ने जताई चिंता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sat, 10 Jul 2021 02:02 PM IST
विज्ञापन
Katie price share photos after her latest cosmetic surgery fans are concerned if she is addicted
केटी प्राइस - फोटो : Instagram

ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस पिछले कुछ समय से अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में केटी टर्की गई थीं जहां उन्होंने और कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई जिसमें ब्राजीलियाई बट लिफ्ट, लिपोसेक्शन के साथ साथ उनके चेहरे पर भी कुछ सर्जरी की गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीरें साझा कीं। इस तस्वीर में वो अपने पालतु चिहुआहुआ क साथ नजर आईं। बता दें कि केटी के आंखों और होठों के साथ साथ उनकी ठुड्डी के नीचे लिपोसेक्शन किया गया। साथ ही उनके शरीर के पीछे के हिस्से (बट लिफ्ट) में भी फैट इंजेक्ट किया।



नए अवतार में नजर आईं केटी प्राइस

इसके साथ ही फैंस ने चिंता जताई है कि कहीं केटी को कॉस्मेटिक सर्जरी की आदत तो नहीं है। केटी ने बताया कि वो अपने नए लुक से काफी खुश हैं। इतना ही नहीं उनका ये भी कहना है कि उन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी की लत नहीं है। केटी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं जिसमें वो नए रंग रूप में नजर आ रही हैं। उन्होंने काफी ग्लैमरस मेकअप किया था। हालांकि उनके फैंस का कहना है कि इस सर्जरी के बाद केटी का शरीर और चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है, लेकिन अगर केटी अपने लुक से खुश हैं तो उन्हें भी खुशी है।

Trending Videos
Katie price share photos after her latest cosmetic surgery fans are concerned if she is addicted
केटी प्राइस - फोटो : Instagram

बता दें कि केटी ने अपनी आंखों, ठुड्डी, और होटों की लिफ्टिंग सर्जरी कराई थी जिससे वो और भी ग्लैमरस और खूबसूरत लग सकें। केटी ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट को टैग करते हुए लिखा- मैं अपने चेहरे की सर्जरी से बेहद खुश हूं। इतना ही नहीं केटी ने कहा हालांकि अभी भी मेरे शरीर की सूजन कम नहीं हुई है, लेकिन सर्जरी को दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है।



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Katie Price (@katieprice)



 
विज्ञापन
विज्ञापन
Katie price share photos after her latest cosmetic surgery fans are concerned if she is addicted
केटी प्राइस - फोटो : instagram

जहां एक तरफ कई लोगों ने कहा कि उन्हें केटी का लुक पसंद आ रहा है तो वहीं कई लोगों ने केटी के सूजे हुए चेहरे को लेकर चिंता जताई है। वहीं बार बार सर्जरी करवाने को लेकर लोगों का मानना है कि शायद केटी को सर्जरी की लत लग गई है। दूसरी तरफ केटी का कहना है कि उन्हें इसकी लत नहीं है वो बस खुद को खूबसूरत बनाना चाहती हैं।
 


 
Katie price share photos after her latest cosmetic surgery fans are concerned if she is addicted
केटी प्राइस - फोटो : Instagram

केटी ने कहा कि, 'सर्जरी करना ऐसा है जैसे की एक कार का होना। अगर कार पर आपको खरोंच या डेंट मिलता है तो आप इसे ठीक कर सकते हैं, वैसे ही मैं अपने शरीर के लिए महसूस करती हूं। मैं युवा दिखने की कोशिश नहीं कर रही हूं। सर्जरी करवाना मजे की बात या कोई खेल नहीं हैं। ये दर्दनाक प्रक्रिया है जो बदली नहीं जा सकती। हर किसी में कमी है, मैं टॉप पर जा सकती हूं, लेकिन मैं पागल नहीं दिखना चाहती'।

विज्ञापन
Katie price share photos after her latest cosmetic surgery fans are concerned if she is addicted
केटी प्राइस - फोटो : Instagram

बता दें कि, केटी प्राइस का लॉकडाउन के दौरान वजन बढ़ गया था। वो बढ़े हुए वजन के साथ योगा भी नहीं कर पा रही थी और इसी दौरान वो गिर गई थी। हादसे में उनके दोनों पैर टूट गए थे। केटी का इतना बुरा हाल था कि वो चल-फिर भी नहीं पा रही थी। उन्होंने कहा कि वो अपने लुक से परेशान हो गईं थीं और बस इसे बदलने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया। साथ ही उन्होंने बताया था कि सर्जरी के बाद उन्हें काफी दर्द भी झेलना पड़ा था। निजी जिंदगी की बात करें तो, केटी ने कार्ल वुड्स से सगाई कर ली है। इसके पहले केटी तीन बार शादी कर चुकी हैं और वो पांच बच्चों की मां हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed