ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस पिछले कुछ समय से अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में केटी टर्की गई थीं जहां उन्होंने और कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई जिसमें ब्राजीलियाई बट लिफ्ट, लिपोसेक्शन के साथ साथ उनके चेहरे पर भी कुछ सर्जरी की गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीरें साझा कीं। इस तस्वीर में वो अपने पालतु चिहुआहुआ क साथ नजर आईं। बता दें कि केटी के आंखों और होठों के साथ साथ उनकी ठुड्डी के नीचे लिपोसेक्शन किया गया। साथ ही उनके शरीर के पीछे के हिस्से (बट लिफ्ट) में भी फैट इंजेक्ट किया।
सोशल मीडिया: कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद बदला केटी प्राइस का रंग रूप, तस्वीर देख फैंस ने जताई चिंता
बता दें कि केटी ने अपनी आंखों, ठुड्डी, और होटों की लिफ्टिंग सर्जरी कराई थी जिससे वो और भी ग्लैमरस और खूबसूरत लग सकें। केटी ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट को टैग करते हुए लिखा- मैं अपने चेहरे की सर्जरी से बेहद खुश हूं। इतना ही नहीं केटी ने कहा हालांकि अभी भी मेरे शरीर की सूजन कम नहीं हुई है, लेकिन सर्जरी को दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है।
जहां एक तरफ कई लोगों ने कहा कि उन्हें केटी का लुक पसंद आ रहा है तो वहीं कई लोगों ने केटी के सूजे हुए चेहरे को लेकर चिंता जताई है। वहीं बार बार सर्जरी करवाने को लेकर लोगों का मानना है कि शायद केटी को सर्जरी की लत लग गई है। दूसरी तरफ केटी का कहना है कि उन्हें इसकी लत नहीं है वो बस खुद को खूबसूरत बनाना चाहती हैं।
केटी ने कहा कि, 'सर्जरी करना ऐसा है जैसे की एक कार का होना। अगर कार पर आपको खरोंच या डेंट मिलता है तो आप इसे ठीक कर सकते हैं, वैसे ही मैं अपने शरीर के लिए महसूस करती हूं। मैं युवा दिखने की कोशिश नहीं कर रही हूं। सर्जरी करवाना मजे की बात या कोई खेल नहीं हैं। ये दर्दनाक प्रक्रिया है जो बदली नहीं जा सकती। हर किसी में कमी है, मैं टॉप पर जा सकती हूं, लेकिन मैं पागल नहीं दिखना चाहती'।
बता दें कि, केटी प्राइस का लॉकडाउन के दौरान वजन बढ़ गया था। वो बढ़े हुए वजन के साथ योगा भी नहीं कर पा रही थी और इसी दौरान वो गिर गई थी। हादसे में उनके दोनों पैर टूट गए थे। केटी का इतना बुरा हाल था कि वो चल-फिर भी नहीं पा रही थी। उन्होंने कहा कि वो अपने लुक से परेशान हो गईं थीं और बस इसे बदलने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया। साथ ही उन्होंने बताया था कि सर्जरी के बाद उन्हें काफी दर्द भी झेलना पड़ा था। निजी जिंदगी की बात करें तो, केटी ने कार्ल वुड्स से सगाई कर ली है। इसके पहले केटी तीन बार शादी कर चुकी हैं और वो पांच बच्चों की मां हैं।