{"_id":"624ed3c7d5d0cb25753e6322","slug":"leonardo-dicaprio-kicked-out-gemma-collins-from-la-nightclub-for-saying-hello-to-him","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑस्कर विजेता एक्टर डिकैप्रियो से Hello बोलने की इस रियलिटी स्टार को मिली इतनी बड़ी सजा","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
ऑस्कर विजेता एक्टर डिकैप्रियो से Hello बोलने की इस रियलिटी स्टार को मिली इतनी बड़ी सजा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 07 Apr 2022 05:46 PM IST
विज्ञापन
Leonardo DiCaprio, Gemma Collins
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
टेलीविजन रियलिटी स्टार जेमा कोलेंस ने दावा किया है कि केवल हैलो कहने पर ही लियोनार्डो डिकैप्रियो ने उन्हें यूएस के एक क्लब से "बाहर" निकलवा दिया था।
Trending Videos
कोलेंस डिकैप्रियो की बहुत बड़ी फैन हैं, एक साक्षात्कार में उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने लियोनार्डो डिकैप्रियो को देखकर हैलो बोलने की कोशिश की तो उन्हें क्लब से ही बाहर निकलवा दिया गया। इसके बाद वह दोबारा उस क्लब में नहीं गईं। कोलेंस अब बेशक डिकैप्रियो की फिल्म टाइटैनिक दोबारा देखना पसंद नहीं करेंगी। इस पूरे मामले में डिकैप्रियो की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपको बता दें कोलेंस वही रियलिटी स्टार हैं जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड चार्ली किंग के साथ न्यूड अवस्था में टाइटैनिक का सीन दोहराया था। टाइटैनिक फिल्म में लियानार्डो ने केट की नग्न अवस्था में एक तस्वीर बनाई थी। ऐसा ही कुछ कोलेंस के लिए उनके ब्वॉयफ्रेंड चार्ली ने किया था।
अगले महीने जेमा शिकागो में स्टेज शो करने जा रही हैं। वहीं लियोनार्डो डिकैप्रियो कैमिला मोरोन संग डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कैमिला मोरोन लियोनार्डो डिकैप्रियो से 23 साल छोटी हैं।