सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Oscar 2023 introduce new crisis team to avoid incidents like will smith slapping comedian chris rock on stage

Oscar 2023: इस बार ऑस्कर में नहीं होगा कोई थप्पड़ कांड, पिछले साल हुई घटना के बाद उठाया यह बड़ा कदम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Sat, 25 Feb 2023 09:42 AM IST
विज्ञापन
सार

पिछले साल हुए ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक को विल स्मिथ ने स्टेज पर ही जोरदार तमाचा जड़ दिया था। अब ऑस्कर 2023 में इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से बचने के लिए खास कदम उठाए जा रहे हैं और नई क्राइसेस टीम का गठन कर दिया गया है।

Oscar 2023 introduce new crisis team to avoid incidents like will smith slapping comedian chris rock on stage
क्रिस रॉक-विल स्मिथ - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स कहे जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस साल के लिए नॉमिनेशन लॉक चुके हैं और अब सभी को बेसब्री से 12 मार्च को होने वाली अवॉर्ड नाइट का इंतजार है। लेकिन पिछले साल के एक घटनाक्रम से सबक लेते हुए इस बार टीम ने पहले ही कुछ नए और अहम बदलाव कर दिए हैं। पिछले साल हुआ विल स्मिथ का थप्पड़ कांड काफी सुर्खियों में रहा था और इसलिए क्राइसेस टीम का गठन किया गया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 
पिछले साल हुए ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक को विल स्मिथ ने स्टेज पर ही जोरदार तमाचा जड़ दिया था। विल का कॉमेडियन के थप्पड़ मारना काफी सुर्खियों में बना रहा था और सितारों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। वहीं, अब ऑस्कर 2023 में इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से बचने के लिए खास कदम उठाए जा रहे हैं और नई क्राइसेस टीम का गठन कर दिया गया है। हालांकि ऑस्कर में क्राइसेस टीम की शुरुआत 2022 में थप्पड़ कांड के बाद ही हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

R Kelly: अमेरिकी रैपर आर केली चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में दोषी करार, सुनाई गई 20 साल की सजा
 
12 मार्च को होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड को इस बार कॉमेडियन जिमी किमेल होस्ट करने जा रहे हैं। वहीं, थप्पड़ कांड को लेकर एकेडमी प्रसिडेंट जेनेट यांग का कहना है कि जो एक्शन पिछले साल लिया गया था वह काफी नहीं था। इसके अलावा एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के सीईओ बिल क्रेमर ने कहा, पिछले साल हुई घटना के बाद उन सभी चीजों पर विचार किया गया, जो ऑस्कर के दौरान घट सकती हैं। इस नई क्राइसेस टीम ने कई प्लान बनाए हैं, जो ऑस्कर में होने वाले घटनाक्रमों को ध्यान में रखकर प्लान बना रहे हैं। ताकि अगर ऐसी कोई भी स्थिति घटती है, तो उससे आसानी से निपटा जा सके। यह नई क्राइसेस टीम किसी भी घटना पर रिस्पांस करने के लिए जल्दी से इकट्ठा हो जाएगी।
Riva Arora: मीका-करण संग रोमांस पर रीवा अरोड़ा का खुलासा, ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देकर उम्र पर तोड़ी चुप्पी
 
पिछले साल हुए ऑस्कर के दौरान कॉमेडियन और होस्ट क्रिस रॉक स्टेज पर थे और उन्होंने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के शेव किए हुए सिर को लेकर मजाक कर दिया था। इस मजाक से विल भड़क गए और उन्होंने स्टेज पर आकर कॉमेडियन को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद विल सेरेमनी में मौजूद रहे और बाद में उन्हें 'किंग रिचर्ड' फिल्म के लिए 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड मिला। हालांकि बाद में उन्होंने एकेडमी से रिजाइन कर दिया और 10 साल के लिए उन्हें एकेडमी से बैन कर दिया गया। 
Abdu Rozik: 'बिग बॉस' फेम अब्दु रोजिक ने दी फैंस को खुशखबरी, कहा- इंडिया में जल्द शुरू करेंगे अपना बिजनेस

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed