सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   singer Ariana Grande announces engagement to Dalton Gomez

मशहूर गायिका एरियाना ग्रांडे ने ब्वॉयफ्रेंड संग की सगाई, इस रियल एस्टेट बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Mon, 21 Dec 2020 06:19 PM IST
विज्ञापन
singer Ariana Grande announces engagement to Dalton Gomez
एरियाना ग्रांडे - फोटो : file photo
loader

मशहूर अमेरिकन गायिका एरियाना ग्रांडे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी एरियाना ग्रांडे ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने डाल्टन गोमेज के साथ एक फंक्शन में सगाई की है। यह दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन इन दोनों के रिश्ते का खुलासा इस साल की शुरुआत में हुआ था। 

विज्ञापन
Trending Videos


वहीं एरियाना ग्रांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल्टन गोमेज के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी सगाई के बारे में खुलासा किया है। तस्वीरों में वह डाल्टन गोमेज की बाहों में नजर आ रही हैं। वहीं दो तस्वीरों में एरियाना ग्रांडे अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं। इन सभी तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमेशा के लिए साथ।'
विज्ञापन
विज्ञापन


सोशल मीडिया पर एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। गायिका के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। हॉलीवुड की कई हस्तियां भी एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज की तस्वीरों को भी खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट करके उन्हें सगाई की बधाई भी दे रहे हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Ariana Grande (@arianagrande)



गौरतलब है कि एरियाना ग्रांडे के होने वाले पति डाल्टन गोमेज मशहूर रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं। वहीं इन दोनों के करीबी सूत्रों ने सगाई को लेकर कहा कि एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज दोनों इससे अधिक और खुश नहीं हो सकते। यह दोनों के लिए खूबसूरत समय है और दोनों के घरवाले भी काफी उत्साहित हैं। 

फिलहाल एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज लॉस एंजिल्स में रह रहे हैं और साथ में खूबसूरत पलों का आनंद ले रहे हैं। आपको बता दें कि एरियाना ग्रांडे अमेरिका की मशहूर गायकों में से एक हैं। उन्होंने 'साइट टु साइड', 'ब्रेक फ्री', 'लव मी हार्डर', 'थैंक यू नेक्स्ट' और 'बैंग-बैंग' सहित कई गानों से दर्शकों के दिलों को जीता है।

पढ़ें: Kim Kardashian बनने के लिए इस मॉडल ने कराई थी बट-लिफ्ट सर्जरी, 29 की उम्र में ही हो गई मौत

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed