{"_id":"60116a298ebc3e33dc3e6ce2","slug":"south-korean-actress-song-yoo-jung-passes-away-at-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Song Yoo-Jung: मशहूर अभिनेत्री सॉन्ग यू जंग का 26 साल की उम्र में निधन, घरवालों ने चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Song Yoo-Jung: मशहूर अभिनेत्री सॉन्ग यू जंग का 26 साल की उम्र में निधन, घरवालों ने चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mishra Mishra
Updated Wed, 27 Jan 2021 06:58 PM IST
विज्ञापन
Song Yoo-jung
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
South Korean Actress Song Yoo-Jung Death News in Hindi: साउथ कोरियन अभिनेत्री और मशहूर मॉडल सॉन्ग यू जंग का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है। के-ड्रामा टीवी सीरीज से पॉपुलर हुईं जंग के फैंस इस खबर से सदमे में हैं। जंग के परिवार के सदस्यों ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
Trending Videos
परिवार के सदस्यों ने बताया कि जंग की मौत 23 जनवरी को हो गई थी। 25 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि सॉन्ग की मौत के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि परिवार की इच्छा की मुताबिक बेहद खामोशी के साथ सॉन्ग का अंतिम सस्कार कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने छोटे से करियर में सॉन्ग यू जंग ने खूब नाम कमाया। साल 2013 में उन्होंने 'गोल्डन रेन्बो' से टीवी पर डेब्यू किया था। के-ड्रामा के रोल और म्यूजिक वीडियो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।
उनकी आखिरी सीरीज KBS की स्कूल 2017 थी, जिसे उसी साल रिलीज किया गया था। इस सीरीज में 18 साल के छात्रों की कहानी दिखाई गई थी, जिन्हें अपने भविष्य के लिए स्कूल में भेदभाव से जूझना पड़ता है। 2020 में सॉन्ग नाइव की हाउ डू आई फॉर फीमेल लीड के म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी थीं।