सब्सक्राइब करें

Titanic: 47 करोड़ के ‘टाइटैनिक’ पर फिल्म बनी 1250 करोड़ में, क्लाइमैक्स में इस्तेमाल हुआ था एक करोड़ लीटर पानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Mon, 19 Dec 2022 06:27 PM IST
विज्ञापन
Titanic know interesting facts about climax budget of kate winslet leonardo dicaprio james Cameron film
टाइटैनिक - फोटो : सोशल मीडिया

आइकॉनिक फिल्म ‘टाइटैनिक’ की रिलीज को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं। 19 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 11 ऑस्कर अपने नाम किए थे। 1912 में साउथैम्प्टन से पहली और आखिरी यात्रा में रवाना हुए RMS टाइटैनिक पर बनी यह फिल्म उस समय दुनिया में बनी सबसे महंगी फिल्म थी। फिल्म के निर्देशक और लेखक जेम्स कैमरून थे, जो 'अवतार', 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' और 'द टर्मिनेटर' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। आज ‘टाइटैनिक’ के 25 साल पूरे होने पर हम आपको इससे जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

Trending Videos
Titanic know interesting facts about climax budget of kate winslet leonardo dicaprio james Cameron film
असली जहाज और फिल्म का सीन - फोटो : सोशल मीडिया

असली टाइटैनिक से 26 गुना ज्यादा है फिल्म की कीमत
‘टाइटैनिक’ एक एपिक रोमांस और ट्रेजडी फिल्म है, जिसकी लागत असली टाइटैनिक शिप से 26 गुना ज्यादा थी। जेम्स कैमरून ने फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए काफी मशक्कत की थी। फिल्म में टाइटैनिक जहाज का रेप्लिका असल टाइटैनिक की ब्लूप्रिंट देखकर बनाया गया था। वहीं, फिल्म में दिखा सामान भी उन्हीं कंपनियों से तैयार करवाया गया था, जिन्होंने असल जहाज के लिए काम किया था। फिल्म में कई असल घटनाएं भी दिखाई गई थी और कई सीन भी क्रिएट भी किए गए। सिर्फ जहाज को डूबता हुआ दिखाने के लिए मेकर्स ने एक सीन में 1 करोड़ लीटर पानी का इस्तेमाल किया था, वहीं दूसरे सीन्स में लाखों लीटर पानी लगा था। इस फिल्म को बनाने में 200 मिलियन डॉलर, यानी 1250 करोड़ का खर्च आया। फिल्म के हर एक मिनट के सीन में 8 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिससे डायरेक्टर और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच अनबन भी हुई।

Pathaan: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचा बेशर्म रंग विवाद, RTI एक्टिविस्ट बोले- बिकिनी भगवा ही नहीं चिश्ती भी

विज्ञापन
विज्ञापन
Titanic know interesting facts about climax budget of kate winslet leonardo dicaprio james Cameron film
टाइटैनिक जहाज

असली फुटेज के लिए करनी पड़ी मशक्कत
जेम्स कैमरून जब फिल्म का आइडिया लेकर 20 सेंचुरी फॉक्स स्टूडियो के पास गए, तो पहले वो ट्रेजडी पर लव स्टोरी जोड़ने वाली बात नहीं समझे, लेकिन बाद में जेम्स उन्हें मनाने में कामयाब हो गए। इसके बाद जेम्स कैमरून ने स्टूडियो से अंटार्कटिक ओशन में डूबे असली टाइटैनिक के फुटेज इकट्ठा करने के लिए पैसे मांगे। जितने रुपये वो नकली टाइटैनिक का रैक बनाने में खर्च करते, उसमें 30 प्रतिशत बढ़ाकर असल टाइटैनिक के फुटेज निकालने के लिए बजट बना। 1995  में जेम्स 12,500 फीट गहराई में 12 बार सबमरीन के सहारे फुटेज लेने के लिए गए। जहां एक गलती से किसी की जान भी जा सकती थी। काफी परेशानियों के बाद भी जेम्स असली टाइटैनिक की फुटेज लाने में कामयाब हो गए और उसे फिल्म में भी दिखाया गया। फिल्म को और बेहतरीन बनाने के लिए जेम्स ने छह महीनों तक इस घटना में बचे लोगों पर रिसर्च किया था।

Mrs World 2022: 21 साल बाद सरगम कौशल ने भारत को दिलाया ताज, जानिए मिसेज वर्ल्ड और मिस वर्ल्ड में क्या है अंतर

Titanic know interesting facts about climax budget of kate winslet leonardo dicaprio james Cameron film
टाइटैनिक - फोटो : सोशल मीडिया

जेम्स कैमरून ने बनाई थी रोज की पेंटिंग
फिल्म में दिखाया गया है कि जैक रोज की पेंटिंग बनता है, लेकिन असल में इसे जेम्स ने बनाया था। दरअसल, 31 जुलाई 1994 को फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी शुरू थी। इसके बाद 15 नवंबर को शिप की रवानगी का सीन शूट हुआ। फिल्म का पहला सीन रोज की पेंटिंग थी, जो डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने बनाई थी। यह पहला सीन इसलिए था क्योंकि सेट फैला हुआ था कि दूसरा सीन शूट नहीं हो सकता था। ऐसे मे इसी सीन को शूट किया गया। वहीं, शूटिंग के दौरान सितारों को भी काफी दिक्कत हुई थी। कई लोगों को कोल्ड, फ्लू और किडनी इन्फेक्शन हो गया था। वहीं, ठंडे पानी में शूट करते हुए केट विंसलेट को हाइपोथर्मिया हो गया था। इतना ही नहीं क्लाइमैक्स के दौरान केट को निमोनिया भी हो गया था।

Shahrukh Vs John: ‘पठान’ का किरदार जॉन की सबसे बड़ी जीत, कभी सामने होकर भी मिलने से कतराते थे शाहरुख खान

विज्ञापन
Titanic know interesting facts about climax budget of kate winslet leonardo dicaprio james Cameron film
टाइटैनिक - फोटो : सोशल मीडिया

जेम्स कैमरून से डरती थीं केट
केट विंसलेट को शूटिंग के दौरान जेम्स कैमरून से डर लगता था, क्योंकि वो परफेक्ट शॉट के लिए चिल्लाते थे। जेम्स की सख्ती से परेशान होकर केट ने तय कर लिया था कि वो उनके साथ तब तक काम नहीं करेंगी, जब तक वो अमीर नहीं हो जातीं। इतना ही नहीं केट डरती थीं कि टाइटैनिक डूबने वाले शॉट को फिल्माते हुए वो डूब कर मर जाएंगी। वहीं, शूटिंग करना इतना आसान नहीं था। ऐसे में शूटिंग में तीन स्टंटमैन की हड्डियां टूट गई थीं। वहीं कई लोग फिल्म छोड़कर ही भाग गए थे।

Movie Release This Week: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्रिसमस पर इन 17 फिल्मों में होने जा रही है जबरदस्त टक्कर

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed