सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   tom hiddleston zawe ashton second baby welcome loki star family update 2026

दूसरी बार पिता बने 'लोकी' स्टार टॉम हिडलस्टन, जावे एश्टन के साथ किया स्वागत; बोले- जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 01 Jan 2026 08:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Tom Hiddleston & Zawe Ashton Welcomes Second Baby: हॉलीवुड अभिनेता टॉम हिडलस्टन और जावे एश्टन की जिंदगी में नन्हे बच्चे ने दस्तक दे दी है। दोनों दूसरी बार माता-पिता बने हैं। इस बारे में एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। 

tom hiddleston zawe ashton second baby welcome loki star family update 2026
टॉम हिडलस्टन और जावे एश्टन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के ‘लोकी’ के नाम से दुनियाभर में पहचान बना चुके टॉम हिडलस्टन एक बार फिर पिता बन गए हैं। नए साल की शुरुआत उनके लिए बेहद खास रही। टॉम हिडलस्टन और उनकी पार्टनर और अभिनेत्री जावे एश्टन ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। इस खुशखबरी की पुष्टि खुद टॉम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में की। इस दौरान उन्होंने इसे जिदंगी का सबसे खूबसूरत एहसास बताया। 

Trending Videos


टॉम हिडलस्टन ने पिता बनने का साझा किया अनुभव
टॉम हिडलस्टन ने पिता बनने के एहसास को शब्दों में बयां करते हुए कहा कि यह अनुभव ऐसा है, जिसे महसूस किए बिना समझा नहीं जा सकता। उनके मुताबिक, यह पल न सिर्फ भावनात्मक है बल्कि इंसान की पूरी सोच और जिंदगी को नई दिशा दे देता है। हालांकि, कपल ने अपने बच्चे के नाम और जेंडर को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है। दोनों हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए जाने जाते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के लिए शुभ रहा नए साल का पहला दिन, 28वें दिन फिर बढ़ी कमाई; अब तक इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन

जून में बेबी बंप के साथ दिखी थीं एक्ट्रेस
पिछले साल की शुरुआत में जावे एश्टन ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी। जून में लंदन में हुए एक फिल्म प्रीमियर के दौरान उन्होंने पहली बार बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी। उस दौरान जावे का कॉन्फिडेंस और सादगी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे संवेदनशील समय में उन्हें अपने साथी और टीम से काफी सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से वह खुद को सुरक्षित और सहज महसूस कर पाईं।

इशारों में की थी खुशखबरी की पुष्टि
हाल ही में जावे एश्टन के सोशल मीडिया पोस्ट ने भी इशारों-इशारों में इस खुशखबरी की पुष्टि कर दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में पोस्टपार्टम रिकवरी का जिक्र किया था और यह बताया था कि मां बनने के बाद का सफर सिर्फ एक महिला का नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के सहयोग से आसान बनता है। इस पोस्ट के बाद फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि कपल के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है।

टॉम हिडलस्टन और जावे एश्टन की लव स्टोरी
टॉम हिडलस्टन और जावे एश्टन की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात साल 2019 में एक थिएटर प्ले के दौरान हुई थी। साथ काम करते-करते दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि भले ही दोनों सार्वजनिक तौर पर ज्यादा कुछ न कहते हों, लेकिन उनके बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आती है। इससे पहले साल 2022 में यह कपल पहली बार माता-पिता बना था। तब भी उन्होंने अपने बच्चे को मीडिया से दूर ही रखा। यही वजह है कि फैंस उन्हें एक प्राइवेट लेकिन बेहद ग्राउंडेड सेलिब्रिटी कपल मानते हैं। अब दूसरे बच्चे के आने के बाद, टॉम और जावे की जिंदगी एक नए और खूबसूरत अध्याय में प्रवेश कर चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed