{"_id":"695539e20243883ed50adf31","slug":"anaconda-7-days-avatar-fire-and-ash-13-days-box-office-collection-clash-hollywood-movies-2025-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'अवतार 3' और 'एनाकोंडा' में किसका कलेक्शन सबसे ज्यादा? जानें इन हॉलीवुड फिल्मों की कमाई","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
'अवतार 3' और 'एनाकोंडा' में किसका कलेक्शन सबसे ज्यादा? जानें इन हॉलीवुड फिल्मों की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 31 Dec 2025 08:34 PM IST
सार
Avatar 3 vs Anaconda Box Office Collection: बॉलीवुड की 'धुरंधर' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के अलावा दो हॉलीवुड फिल्में 'अवतार फायर एंड ऐश' और 'एनाकोंडा' भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। जानें आज इन दोनों हॉलीवुड फिल्मों ने कितने का कलेक्शन किया है।
विज्ञापन
'अवतार 3' और 'एनाकोंडा'
- फोटो : अमर उजाला
भारतीय सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्मों की भी जबरदस्त मौजूदगी देखने को मिल रही है। जहां एक ओर दर्शकों के ऊपर से 'धुरंधर' का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में- 'अवतार 3' और 'एनाकोंडा' भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। जानें आज इन दोनों हॉलीवुड फिल्मों में से किसने ज्यादा कमाई की है।
Trending Videos
अवतार 3
- फोटो : X
'अवतार 3' का अब तक का कलेक्शन
- पहले दिन (ओपनिंग डे) - 19 करोड़ रुपये
- पहला हफ्ता (कुल) - 109.5 करोड़ रुपये
- 8वें दिन - 7.65 करोड़ रुपये
- 9वें दिन - 10 करोड़ रुपये
- 10वें दिन - 10.75 करोड़ रुपये
- 11वें दिन - 5 करोड़ रुपये
- 12वें दिन - 5.25 करोड़ रुपये
आज 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवतार 3
- फोटो : X
'अवतार 3' ने 150 करोड़ रुपये का आकड़ा किया पार
जेम्स फ्रांसिस कैमरून की फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म ने बुधवार को 13वें दिन 3.62 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर अभी तक 'अवतार 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 151.77 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
एनाकोंडा
- फोटो : X
'एनाकोंडा' का अब तक का कलेक्शन
- पहला दिन (ओपनिंग डे) - 1.6 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन - 80 लाख रुपये
- तीसरा दिन - 1.05 करोड़ रुपये
- चौथा दिन - 1.05 करोड़ रुपये
- पांचवां दिन - 45 लाख रुपये
- छठा दिन - 45 लाख रुपये
आज सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
एनाकोंडा
- फोटो : X
'एनाकोंडा' का आज का कलेक्शन
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'एनाकोंडा' ने आज बुधवार को 7वें दिन 31 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर हॉलीवुड फिल्म 'एनाकोंडा' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 5.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'धुरंधर' का तूफान, तोड़ा शाहरुख की 'पठान' का रिकॉर्ड; जानें कलेक्शन
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'एनाकोंडा' ने आज बुधवार को 7वें दिन 31 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर हॉलीवुड फिल्म 'एनाकोंडा' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 5.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'धुरंधर' का तूफान, तोड़ा शाहरुख की 'पठान' का रिकॉर्ड; जानें कलेक्शन